15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaswant Singh: अटल सरकार में रक्षामंत्री रहे जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी बोले- वे अलग तरह की राजनीति के लिए जाने जाएंगे

Jaswant Singh, Former BJP leader Jaswant Singh dead: देश के पूर्व रक्षा मंत्री व कद्दावार नेता जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. वो 82 साल के थे. वे लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

Jaswant Singh, Former BJP leader Jaswant Singh dead: देश के पूर्व वित्त, विदेश और रक्षामंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. 82 साल के जसवंत सिंह लंबे वक्त से कोमा में थे. पिछले महीने यानी अगस्त में उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जसवंत सिंह के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि वो वे अपनी अलग तरह की राजनीति के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. बता दें कि जसवंत सिंह राजस्थान से आते हैं. भारतीय सेना में सेवा देने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.

गौरतलब है कि जसवंत सिंह ने 2014 में नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी. यह नाराजगी टिकट को लेकर थी. उनकी बाड़मेर सीट से भाजपा ने कर्नल सोनाराम चौधरी को उतारा. इसके बाद जसवंत ने फिर भाजपा छोड़ दी. निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. इसी साल उन्हें सिर में चोट लगी. इसके बाद से जसवंत कोमा में ही थे.

Also Read: स्मृतिशेष जसवंत सिंह: अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी जसवंत सिंह की पीएम मोदी से बढ़ती गई दूरी…

1996 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जसवंत सिंह ने रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाला. जसवंत सिंह ने भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दी लेकिन बाद में वह राजनीति में भाग्य आजमाने आ गए. वह भाजपा की स्‍थापना करने वाले नेताओं में शामिल रहे. उन्होंने राज्‍यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों में भाजपा का प्रतिनिधित्‍व किया. वित्‍त मंत्री रहते हुए जसवंत सिंह ने ही वैट यानी स्‍टेट वैल्‍यू ऐडेड टैक्‍स (वैट) की शुरुआत की थी.

Also Read: जसवंत सिंह अटल जी के करीबी थे फिर पीएम मोदी के समय क्यों बीजेपी से अलग हुए?

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel