Delhi Bulldozer Action: तुर्कमान गेट के पास के इलाके में MCD ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद आज सुबह अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल रेंज, मधुर वर्मा ने कहा, तोड़फोड़ के दौरान, कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की. स्थिति को तुरंत नियंत्रित और कम से कम बल का इस्तेमाल करके काबू में कर लिया गया.
पत्थरबाजी की घटना में FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पत्थरबाज़ी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जहां दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला हुआ था. लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है. FIR फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों की पहचान कर ली है.
32 JCB को अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगाया गया
सिटी एसपी जोन (CSPZ) के डिप्टी कमिश्नर (DC) विवेक अग्रवाल ने कहा, यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है, यह कार्रवाई रात भर चली और यह 4000 स्क्वायर मीटर में फैला स्ट्रक्चर था और इसे गिराने के लिए 32 JCB का इस्तेमाल किया गया. हम कल तक मलबा हटाने की कोशिश करेंगे. पत्थरबाजी के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और स्थिति को कंट्रोल किया.

