Delhi Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 और 8 जनवरी को सुबह और दोपहर के समय घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह के समय शहर के कुछ हिस्सों में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया.
7 और 8 जनवरी को दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. सुबह के समय अनेक स्थानों पर मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
शीत दिवस कब घोषित किया जाता है?
आईएमडी के अनुसार, शीत दिवस तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब
दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 336 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, नेहरू नगर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां 360 स्टेशन में यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी. इसके अलावा 21 और स्टेशनों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई, जबकि 14 स्टेशन में खराब श्रेणी में और दो स्टेशनों में मध्यम दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया, 9,10 और 11 जनवरी को यहां भारी बारिश की संभावना, शीतलहर का अलर्ट

