14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं रांची की बेटी रिद्धिमा पाठक?जिन्होंने काम से ऊपर रखा देश को, छोड़ा BPL का साथ

Who is Ridhima Pathak: भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से नाम वापस लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने साफ किया कि यह फैसला उनका निजी है और देश उनके लिए सबसे पहले है. रांची से लेकर राष्ट्रीय पहचान तक रिद्धिमा का सफर प्रेरणादायक रहा है.

Who is Ridhima Pathak: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मौजूदा समय में रिश्ते संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत से जुडी एक खबर ने सबका ध्यान खींचा है. भारतीय महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक (Ridhima Pathak) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आगामी सीजन से खुद को अलग करने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उनका खुद का है और इसके पीछे देश और क्रिकेट के प्रति सम्मान की भावना है. रिद्धिमा के इस कदम को साहसिक माना जा रहा है. जानिए क्या है उनका रांची से कनेक्शन.

BPL से नाम वापस लेने का कारण

रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह स्पष्ट किया कि उन्हें बीपीएल से हटाया नहीं गया है. उन्होंने खुद आगामी सीजन में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. रिद्धिमा ने कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले आता है और क्रिकेट किसी भी असाइनमेंट से ऊपर है. उन्होंने यह भी कहा कि खेल में सच्चाई और सम्मान सबसे अहम होते हैं. बीते कुछ समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने साफ किया कि वह हमेशा ईमानदारी और खेल भावना के साथ खडी रहेंगी.

Ridhima Pathak Insta Story
रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी, pic- screen grab/ instagram(@ridhimapathak)

रांची में जन्म और शुरुआती जीवन

रिद्धिमा पाठक का जन्म 17 फरवरी 1990 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. मौजूदा समय में उनकी उम्र 35 साल है. बचपन से ही वह आत्मविश्वासी और सक्रिय रही हैं. पढाई के साथ साथ उन्हें बोलने और मंच पर आने का शौक था. यही वजह रही कि आगे चलकर उन्होंने मीडिया और आर्ट्स की दुनिया को अपना करियर चुना. आज वह मॉडल एक्टर वॉइस आर्टिस्ट और टीवी एंकर के तौर पर पहचानी जाती हैं.

रेडियो से टीवी तक का सफर

रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्नशिप से की थी. इसके बाद उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में काम किया. यहीं से उनकी आवाज और प्रस्तुति को पहचान मिलने लगी. धीरे धीरे उन्हें स्पोर्ट्स चैनलों में मौका मिला. वह स्टार स्पोर्ट्स टेन स्पोर्ट्स सोनी और जियो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर कई खेल आयोजनों को होस्ट कर चुकी हैं. आज भी वह इन चैनलों के साथ सक्रिय रूप से जुडी हुई हैं और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं.

टोक्यो ओलंपिक्स से मिली खास पहचान

रिद्धिमा पाठक को देश भर में खास पहचान टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली. इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय आइस हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किन्या के साथ मिलकर भारतीय हॉकी टीम का विश्लेषण किया. उनकी स्पष्ट भाषा और खेल की गहरी समझ ने दर्शकों को प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें एक सशक्त महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में जाना जाने लगा.

इंजीनियर से स्पोर्ट्स एंकर बनने की कहानी

रिद्धिमा ने मुंबई के रामनिरंजन पोदार स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. स्कूल के दिनों में ही वह डिबेट और थिएटर से जुड गई थीं. साल 2008 में उन्होंने MKSSS कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. उन्हें इंजीनियर की नौकरी भी मिली लेकिन आर्ट्स के प्रति लगाव के कारण उन्होंने यह नौकरी छोड दी. आगे चलकर उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए और अपनी अलग पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: ICC का सख्त रुख, भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई

Watch: जैकब बेथेल ने एशेज में पहली बार किया यह कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जड़ा शतक

Ashes: सिडनी में इंग्लैंड की वापसी, बेथेल की पारी से मुकाबला रोमांचक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel