Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) के पांचवें और आखिरी टेस्ट में चौथे दिन का दूसरा सत्र काफी रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की 183 रन की बढ़त को खत्म कर दिया है. जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की संयम भरी नाबाद अर्धशतकीय पारी ने मेहमान टीम को मजबूती दी. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 179 रन पर तीन विकेट गंवाए और वह ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ नौ रन पीछे रहा. मुकाबले में अभी भी नतीजे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है और आखिरी दिन दोनों टीमों के पास मौका है.
बेथेल और ब्रुक ने संभाली इंग्लैंड की पारी
दूसरे सत्र में इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई. माइकल नेसर (Michael Neser) ने सत्र की पहली ही गेंद पर बेन डकेट (Ben Duckett) को आउट कर दिया. डकेट ने 55 गेंद में 42 रन बनाए और उनकी 81 रन की साझेदारी टूट गई. इसके बाद जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. बेथेल ने 132 गेंदों में 79 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
जो रूट (Joe Root) के आउट होने के बाद हैरी ब्रुक (Harry Brook) क्रीज पर आए और उन्होंने तेजी से रन जोड़े. ब्रुक ने 22 गेंद में 24 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड ने सत्र में 99 रन जोड़े.
डकेट का निराशाजनक प्रदर्शन
बेन डकेट के लिए यह एशेज सीरीज निराशाजनक रही. उन्होंने 10 पारियों में 202 रन बनाए और एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. वह टेस्ट सीरीज में टॉप तीन में बल्लेबाजी करते हुए बिना पचास रन के ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बने. एशेज इतिहास में उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिरिल वाशब्रुक जॉन एड्रिच और किम ह्यूजेस के नाम रहा है.
दूसरी ओर जो रूट ने इस सीरीज में 400 रन पूरे किए. हालांकि दूसरी पारी में वह सिर्फ छह रन बनाकर LBW आउट हो गए. रूट ने इस एशेज में दो शतक लगाए और पूरी सीरीज में 44 से ज्यादा की औसत से रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी में हेड और स्मिथ का दबदबा
इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 518 सात से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान स्टीव स्मिथ और ब्यू वेब्स्टर ने टीम की बढ़त को मजबूत किया. स्मिथ ने 220 गेंदों में 138 रन बनाए जबकि वेब्स्टर ने 71 रन की उपयोगी पारी खेली. ट्रेविस हेड ने शानदार 165 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. पूरी टीम 567 रन पर ऑल आउट हुई और उसे 183 रन की बढ़त मिली.
इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने तीन तीन विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाद में दूसरी पारी में दबाव बनाने की कोशिश की.
मैच का मौजूदा हाल
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जैक क्रॉली का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन डकेट और बेथेल ने लंच तक टीम को संभाल लिया. अब टी ब्रेक तक इंग्लैंड लगभग बढ़त खत्म कर चुका है. अगर आखिरी दिन इंग्लैंड बड़े रन बनाता है तो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव आ सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नजरें जल्दी विकेट निकालकर मैच पर पकड़ बनाने पर होंगी. सिडनी टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और एशेज का यह मुकाबला आखिरी दिन फैंस को पूरा रोमांच देने वाला है.
ये भी पढ़ें-
Watch: ओय वहां से चश्मा हटा, लाइव मैच में स्टीव स्मिथ ने ब्राइडन कार्स को हड़काया, वीडियो वायरल
Ashes: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का धमाल, हेड और स्मिथ ने जड़े शतक, स्कोर 518/7
Ashes: स्मिथ के बल्ले से सिडनी में निकले रन, जड़ा 37 वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत

