10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashes: स्मिथ के बल्ले से सिडनी में निकले रन, जड़ा 37 वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज में कंगारु टीम की पकड़ मजबूत. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 37 वां शतक लगाया है.

Ashes: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शतक लगा दिया है. उन्होंंने इस सीरीज में पहला शतक जड़ा है. इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट करियर का 37 वां शतक जड़ा. उन्होंने 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही स्मिथ की यह एशेज की 13 वीं सेंचुरी है. मुश्किल हालात में बल्लेबाजी के लिए उतरे स्मिथ ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई बल्कि इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया. घरेलू दर्शकों के सामने स्मिथ का यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

मुश्किल समय में क्रीज पर आए स्मिथ

इंग्लैंड की पहली पारी 384 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की थी. टीम का स्कोर 234 रन पर तीन विकेट था जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस समय ऑस्ट्रेलिया को पारी संभालने वाले अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी. स्मिथ ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने शुरुआत में समय लिया और गेंदबाजों को परखा. इसके बाद धीरे धीरे रन गति बढ़ाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

हेड और ख्वाजा के साथ अहम साझेदारी

स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. हेड ने 163 रन की शानदार पारी खेली और स्मिथ ने उनका पूरा साथ दिया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ भी स्मिथ ने उपयोगी साझेदारी निभाई. इन साझेदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू किया. जब स्मिथ क्रीज पर होते हैं तो विपक्षी टीम की रणनीति अक्सर बिखर जाती है और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

ग्रीन के साथ बढ़त की नींव

कैमरून ग्रीन के साथ स्मिथ ने 71 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान स्मिथ पूरी तरह लय में नजर आए. उन्होंने छोटे गेंदों पर भी भरोसे के साथ शॉट लगाए और खाली जगहों का अच्छा इस्तेमाल किया. तीसरे दिन के आखिरी सत्र में स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया. जैसे ही वह तीन रन लेकर शतक तक पहुंचे पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

एशेज में स्मिथ की खास पहचान

यह स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर का 37वां शतक था. एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह अब दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ महान डॉन ब्रैडमैन हैं. स्मिथ का यह शतक इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई और मैच में उसकी पकड़ और मजबूत कर दी. एशेज में स्मिथ का नाम हमेशा इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी रहा है और इस पारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी का नामटेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर51
जैक्स कैलिस45
रिकी पोंटिंग41
जो रूट41
स्टीव स्मिथ37
राहुल द्रविड36

एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ी का नामएशेज शतक
डॉन ब्रैडमैन19
स्टीव स्मिथ13
जैक हॉब्स12
स्टीव वॉ10
डेविड गावर9

ये भी पढ़ें-

Ashes: सिडनी में टेविस हेड का तूफान, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, तीसरे दिन लंच तक स्कोर 281/3

Watch Video: बिल्कुल सही किया, मुस्फिजुर विवाद पर आकाश चोपड़ा की एंट्री, बांग्लादेश के मुद्दे पर BCCI का किया समर्थन

आधा भारत नहीं जानता कब और कैसे शुरु हुआ टी20 क्रिकेट? जानें कहा खेला गया पहला T20 World Cup

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel