10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता टी20 क्रिकेट का इतिहास, कब और कैसे शुरू हुआ ये फॉर्मेंट? देखें T20 World Cup Winners की लिस्ट

T20 World Cup Winners: T20 क्रिकेट का इतिहास सिर्फ 2007 वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं है. इसकी शुरुआत 2003 में इंग्लैंड से ही हो गई थी. इस लेख में पढ़िए T20 फॉर्मेट के जन्म की दिलचस्प कहानी, पहले मैच का सच और देखें अब तक के सभी वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट.

T20 World Cup Winners: क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसके लाखों नहीं करोड़ों फैंस है. इस खेल के चाहने वालों की कमी दुनिया भर में कम नहीं है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट की लोकप्रियता देखने लायक है. टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) के शुरु होने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं लेकिन क्या आपको पता है की 100 साल से भी पूराने इतिहास वाले इस खेल के सबसे छोटे प्ररुप टी20 क्रिकेट की शुरूआत कैसे हुई और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मैच कब खेला गया. आईए हम आपको बताते हैं कि इंंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 मैच कब से शुरु हुआ.

टी20 क्रिकेट की शुरुआत और पहला मैच

लोगों के पास वक्त की कमी और वन-डे (One Day) क्रिकेट में घटती रुचि को देखते हुए, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मार्केटिंग मैनेजर स्टुअर्ट रॉबर्टसन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच का प्रस्ताव रखा था.

इस फॉर्मेट को लाने का मुख्य उद्देश्य था मैच को 3 घंटे में खत्म करना ताकि ऑफिस के बाद लोग स्टेडियम आकर मैच देख सकें.

  • आधिकारिक शुरुआत: पहला आधिकारिक T20 टूर्नामेंट 2003 में इंग्लैंड में खेला गया, जिसे Twenty20 Cup कहा गया.
  • पहला विजेता: इस घरेलू टूर्नामेंट का खिताब सरे लायंस (Surrey Lions) ने जीता था.

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का फैक्ट चेक

अक्सर लोग मानते हैं कि पहला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, लेकिन तकनीकी रूप से यह अधूरा सच है.

  1. महिला क्रिकेट ने की पहल: पुरुषों से पहले महिलाओं ने T20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 5 अगस्त 2004 को इंग्लैंड महिला टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच पहला T20I मैच खेला गया.
  2. पुरुष क्रिकेट का डेब्यू: पुरुष क्रिकेट का पहला T20 इंटरनेशनल मैच इसके 6 महीने बाद, 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. (इस मैच की खास बात यह थी कि खिलाड़ियों ने 80 के दशक की रेट्रो जर्सी पहनी थी).

टी20 क्रिकेट का बदला सफर

टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे मल्टी स्पोर्ट इवेंट में जगह मिली. 2010 में ग्वांगझोऊ एशियन गेम्स (Asia Games 2010) में क्रिकेट ने टी20 फॉर्मेट के साथ डेब्यू किया. इसके बाद अब 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी तय हो चुकी है और वहां भी टी20 प्रारूप ही खेला जाएगा. यह क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे साफ है कि टी20 ने क्रिकेट को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

2007 का विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट की सफलता के बाद, आईसीसी (ICC) ने 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप आयोजित किया. दक्षिण अफ्रीका में हुए इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. यहीं से T20 क्रिकेट का असली बूम शुरू हुआ, जिसके ठीक बाद 2008 में आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई.

टी20 विश्व कप और बदलता क्रिकेट

2007 के बाद टी20 विश्व कप नियमित रूप से होने लगा. अलग अलग देशों ने इस खिताब पर कब्जा किया. वेस्टइंडीज ने दो बार ट्रॉफी जीती तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी चैंपियन बने. 2024 में भारत ने एक बार फिर टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा. टी20 ने खिलाड़ियों की सोच बदली और बल्लेबाजी को आक्रामक बनाया. गेंदबाजों को भी नई रणनीति अपनानी पड़ी. आज टी20 क्रिकेट युवाओं को तेजी से आगे लाने का मंच बन चुका है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 इस रोमांच को और आगे बढ़ाएगा.

कब किस टीम ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

सालमेजबान देशविजेता (Winner)उप-विजेता (Runner-up)प्लेयर ऑफ द सीरीज
2007दक्षिण अफ्रीकाभारतपाकिस्तानशाहिद अफरीदी
2009इंग्लैंडपाकिस्तानश्रीलंकातिलकरत्ने दिलशान
2010वेस्टइंडीजइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाकेविन पीटरसन
2012श्रीलंकावेस्टइंडीजश्रीलंकाशेन वॉटसन
2014बांग्लादेशश्रीलंकाभारतविराट कोहली
2016भारतवेस्टइंडीजइंग्लैंडविराट कोहली
2021यूएई/ओमानऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडडेविड वॉर्नर
2022ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडपाकिस्तानसैम करन
2024अमेरिका/वेस्टइंडीजभारतदक्षिण अफ्रीकाजसप्रीत बुमराह

T20 क्रिकेट का जनक किसे कहा जाता है?

स्टुअर्ट रॉबर्टसन (ECB मार्केटिंग मैनेजर) को T20 क्रिकेट का कॉन्सेप्ट लाने का श्रेय दिया जाता है.

भारत का पहला T20 कप्तान कौन था?

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के पहले T20 मैच (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006) में कप्तानी की थी. महेंद्र सिंह धोनी 2007 वर्ल्ड कप में कप्तान बने थे.

सबसे ज्यादा बार T20 वर्ल्ड कप किसने जीता है?

भारत (2007, 2024), वेस्टइंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) ने 2-2 बार यह खिताब अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

Watch Video: बिल्कुल सही किया, मुस्फिजुर विवाद पर आकाश चोपड़ा की एंट्री, बांग्लादेश के मुद्दे पर BCCI का किया समर्थन

Vijay Hazare Trophy: क्या रेलवे के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कोच ने दिया बड़ा बयान

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का कमाल, कप्तानी में पहली सीरीज पर कब्जा, भारत 2-0 से आगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel