8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: बिल्कुल सही किया, मुस्फिजुर विवाद पर आकाश चोपड़ा की एंट्री, बांग्लादेश के मुद्दे पर BCCI का किया समर्थन

Aakash Chopra Reaction on Controversy: IPL से मुस्तफिजुर रहमान की रिहाई के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. आकाश चोपडा ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देकर कहा कि देश की गलतियों का असर खिलाड़ियों पर भी पड़ता है.

Aakash Chopra Reaction on Controversy: आईपीएल 2026 (IPL 2026) और टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया है. बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल से रिलीज किए जाने के फैसले के बाद विवाद और गहरा गया. इसी बीच बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना किया और अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी. इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपडा (Aakash Chopra) ने खुलकर अपनी राय रखी है और बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है.

BCCI के फैसले पर आकाश चोपडा का समर्थन

आकाश चोपडा ने साफ शब्दों में कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से रिलीज करने का फैसला सही है. उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं बल्कि हालात को देखते हुए लिया गया है. आकाश के मुताबिक BCCI को अपने देश की भावनाओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देनी होती है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि खेल और राजनीति को अलग रखना आसान नहीं होता जब हालात बहुत संवेदनशील हो जाएं.

बांग्लादेश की स्थिति पर उठाए सवाल

आकाश चोपडा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार हुआ है और हिंसा की खबरें लगातार सामने आई हैं. आकाश के अनुसार अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो वहां से हिंदू समुदाय धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में ऐसी स्थिति चिंताजनक होती है और इसका असर खेल संबंधों पर भी पड़ता है.

पाकिस्तान का उदाहरण देकर समझाया

अपने बयान में आकाश चोपडा ने पाकिस्तान का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर की घटना पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने नहीं की थी लेकिन उसके बाद पूरे पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. IPL में पाक खिलाड़ियों पर लंबे समय तक प्रतिबंध लगा. आकाश ने कहा कि जब किसी देश की नीतियां या हालात गलत दिशा में जाते हैं तो उसका असर वहां के खिलाड़ियों पर भी पड़ता है चाहे उनकी व्यक्तिगत गलती न हो.

इस वीडियो में 2:15 मिनट से 4:52 तक इस मुद्दे पर बात हुई है.

खिलाड़ियों के लिए क्या है संदेश

आकाश चोपडा ने कहा कि इस पूरे विवाद से खिलाड़ियों को भी सीख लेनी चाहिए. उन्होंने माना कि मुस्तफिजुर रहमान की इसमें कोई व्यक्तिगत गलती नहीं है लेकिन अंतरराष्ट्रीय खेल में देश की छवि बहुत मायने रखती है. अगर किसी देश की वजह से तनाव पैदा होता है तो उसके खिलाड़ियों को भी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है. आकाश के मुताबिक खेल आपसी रिश्ते मजबूत करने का जरिया है लेकिन इसके लिए माहौल भी सही होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

Vijay Hazare Trophy: क्या रेलवे के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कोच ने दिया बड़ा बयान

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का कमाल, कप्तानी में पहली सीरीज पर कब्जा, भारत 2-0 से आगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel