10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashes: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का धमाल, हेड और स्मिथ ने जड़े शतक, स्कोर 518/7

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 500 रन के पार पहुंच चुका है और इंग्लैंड पर एक बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 163 रन की पारी खेली.

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा पांचवां एशेज टेस्ट (Ashes Test) अब निर्णायक मोड में पहुंच चुका है. तीसरे दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जहां स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते दिखे और मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ लगातार मजबूत होती चली गई.

स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी

स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं. तीसरे दिन उन्होंने एशेज में अपनी एक और यादगार शतकीय पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ ने 205 गेंदों में 129 रन की नाबाद पारी खेली है. उन्होंने क्रीज पर टिककर इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाया और खराब गेंदों पर रन बटोरे. उनकी बल्लेबाजी में संयम साफ नजर आया और उन्होंने विकेट बचाते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. स्मिथ की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त दिलाने की मजबूत नींव रखी और इंग्लैंड पर दबाव बना दिया.

ट्रेविस हेड का आक्रामक अंदाज

ट्रेविस हेड ने स्मिथ का बखूबी साथ निभाया और अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज से मैच की रफ्तार ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दी. हेड ने तेज 163 रन बनाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को लगातार बैकफुट पर रखा. उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले. उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई और दर्शकों को भी भरपूर मनोरंजन दिया. हेड की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की रणनीति को पूरी तरह बिगाड़ दिया.

इंग्लैंड की गेंदबाजी रही फीकी

इंग्लैंड के गेंदबाज तीसरे दिन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. शुरुआत में कुछ मौके जरूर बने लेकिन उन्हें भुनाया नहीं जा सका. लाइन और लेंथ में निरंतरता की कमी साफ दिखी जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया. फील्डिंग में भी इंग्लैंड से कुछ गलतियां हुईं जिससे दबाव और बढ़ गया. गेंदबाजों की मेहनत के बावजूद विकेट नहीं गिरने से इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती चली गईं.

स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 134 रन की अहम बढ़त बना ली थी. स्कोरबोर्ड पर 518 रन का बड़ा स्कोर देखकर साफ है कि मैच अब ऑस्ट्रेलिया के नियंत्रण में है. बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 

एशेज सीरीज पर पड़ता असर

इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत होने से पूरी एशेज सीरीज में उसकी बादशाहत और स्पष्ट होती नजर आ रही है. घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने की लड़ाई बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Ashes: स्मिथ के बल्ले से सिडनी में निकले रन, जड़ा 37 वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत

Ashes: सिडनी में टेविस हेड का तूफान, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, तीसरे दिन लंच तक स्कोर 281/3

आधा भारत नहीं जानता कब और कैसे शुरु हुआ टी20 क्रिकेट? जानें कहा खेला गया पहला T20 World Cup

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel