14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच खींचने की कोशिश करने वाला यह 22 साल का लड़का कौन है?

Jacob Bethell Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने सिडनी टेस्ट की तीसरी पारी में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत की. एशेज सीरीज में इंग्लैंड 3-1 से सीरीज में पीछे है.

Jacob Bethell Century: एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में है. इस मुकाबले के चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने शानदार शतक लगाया है. यह उनके करियर की पहली सेंचुरी है. बेथेल ने इसके साथ ही एशेज में भी शतक का खाता खोल दिया है. इस सीरीज के आखिरी मैच में जैकब की जुझारू पारी के चलते यह मुकाबला एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. खबर लिखे जानें तक इंग्लैंड पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना चुकी है.

जैकब बेथेल का पहला शतक

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने 162 गेंदों में शानदार शतक लगाया है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए है और इस पारी में एक भी छक्का शामिल नहीं है. बेथेल के टेस्ट करियर का और एशेज का यह पहला शतक है. खबर लिखने तक बेथेल 109 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.

लेकिन इस शतक की खास बात यह है कि यह शतक तब आया है जब वह इस पारी में बल्लेबाजी करते वक्त एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए थे.  गेंद उनके सिर के कनपट्टी वाले हिस्से में लगी थी. यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 15 ओवर में घटी थी.

ब्रुक और बेथेल की साझेदारी

दूसरे सत्र में इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई. माइकल नेसर ने सत्र की पहली ही गेंद पर बेन डकेट को आउट कर दिया. इसके बाद जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी संभाली और ध्यान से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. लेकिन जो रूट के आउट होने के बाद हैरी ब्रुक मैदान पर आए और उन्होंने तेजी से रन जोड़े. ब्रुक ने 48 गेंद में 44 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई.

सिडनी टेस्ट का हाल

एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में चौथे दिन में आखिरी सत्र का खेल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं. जिसमें क्रीज पर जैकब बेथेल 109 रन बनाकर और जेमी स्मिथ 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के पास अबतक 46 रन की बढ़त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Ashes: सिडनी में इंग्लैंड की वापसी, बेथेल की पारी से मुकाबला रोमांचक

T20 World Cup 2026: ICC का सख्त रुख, भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel