8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 January Top 20 News: ईरान में एंट्री ले सकता है अमेरिका, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला जारी, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

7 January Top 20 News: ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच ऐसे आशंका व्यक्त की जा रही है कि वेनेजुएला के बाद अमेरिका यहां भी एंट्री मार सकता है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. वेनेजुएला के बाद ईरान में एंट्री ले सकता है अमेरिका, विरोध प्रदर्शन में 35 की मौत

ईरान में सरकार विरोधी आंदोलनों में तेजी आ रही है. लोग सड़कों पर उतरकर जोरदार ढंग से अपनी आवाज उठा रहे हैं. इसके जवाब में शासन भी कड़ाई कर रहा है, दावा किया जा रहा है कि अब तक 35 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं. इसके जवाब में अमेरिका और इजरायली अधिकारी अब ईरान में सीधा हस्तक्षेप करने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. मादुरो का केस लड़ने वाले वकील और दलील सुनने वाले जज कौन हैं? एक छुड़वाने में माहिर, तो दूसरा जकड़ने में

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिका की गिरफ्त में 3 जनवरी को आए और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. उनका मामला 92 वर्षीय वरिष्ठ न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन की कोर्ट में चलेगा. वहीं मादुरो ने अपने केस के लिए प्रसिद्ध वकील बैरी पोलैक को नियुक्त किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. वेनेजुएला से मादुरो आउट, 2400 किमी दूर इस देश पर आपदा, क्या रूस करेगा मदद? इस बात को लेकर चिंतित हैं लोग

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के तहत निकोलस मादुरो को हटाए जाने के बाद क्यूब में संकट पैदा हो सकता है. लोगों को भविष्य का डर सताने लगा है, क्योंकि उनकी सबसे बड़ी जरूरत तेल आपूर्ति को धक्का लग सकता है. उसे रूस से उसे मदद मिल सकती है, लेकिन क्या वह करेगा, इसमें संशय है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान में भीषण विस्फोट, डेयरी फैक्ट्री में मची तबाही, जानें कैसे हुई यह घटना

ईरान में इस समय जनता की समस्याएं और प्रदर्शन ही चल रहे हैं. इसी बीच एक डेयरी फैक्ट्री में विस्फोट से ईरान का अमोल शहर दहल गया. सोमवार को कल्लेह डेयरी उद्योग परिसर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. बांग्लादेश में हादी के कार्यकर्ताओं ने फिर निकाला मार्च, भारतीयों पर साधा निशाना, ‘वर्क परमिट’ रोकने की उठाई मांग

छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को ढाका में उनकी पार्टी ने एक दिवसीय रैली का आयोजन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों के सभी ‘वर्क परमिट’ रद्द करने समेत कई सख्त कदम उठाने की मांग की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. दिल्ली की दमघोंटू हवा पर SC सख्त, CAQM को लगाई कड़ी फटकार

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. खुले में सांस लेना मुश्किल हो गया है. लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. वायु गुणवत्ता मंगलवार को खराब श्रेणी में बनी रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया. दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है और इसके लिए कोर्ट ने CAQM को कड़ी फटकार लगाई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, कोहरा-शीतलहर-बर्फबारी और बारिश के बीच गिर रहा पारा

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान औसत से नीचे चला गया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में सर्दी और शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा जम रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. काशी एक्सप्रेस में बम की धमकी से यात्रियों में अफरा-तफरी, पुलिस, RPF और GRP की टीमें जांच में जुटीं

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है तबीयत

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत ठीक है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. ईरान में भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है, राजदूत का बयान आया सामने

ईरान में अर्थव्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति और राजनीतिक दमन को लेकर पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है. कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच तेहरान के राजदूत का बयान सामने आया है, जिसमें कहा है कि ईरान में भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. UP SIR: यूपी में दो करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम कटे, एक महीने तक का मौका, ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

UP SIR: यूपी में एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. मसौदा मतदाता सूची में दो करोड़ 89 लाख नाम काटे गए हैं. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को जारी लिस्ट में 12 करोड़ 55 लाख वोटरों को शामिल किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. 2026 में सस्ता हो सकता है सोना लेकिन अमेरिका बिगाड़ेगा खेल, आईसीआईसीआई डायरेक्ट की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

साल 2026 में सोने की कीमतों को लेकर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बड़ी भविष्यवाणी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिकॉर्ड तेजी के बाद 2026 में सोना कुछ सस्ता हो सकता है, लेकिन अमेरिका की मौद्रिक नीति और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पूरा खेल बिगाड़ सकते हैं. केंद्रीय बैंकों की खरीद, डी-डॉलराइजेशन, महंगाई और वैश्विक तनाव सोने को दीर्घकालिक समर्थन देंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. झारखंड में 2 से 3 डिग्री तक और गिरेगा पारा, 7 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट, ठंड से कांपेंगे लोग

उत्तर भारत में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरा झारखंड इस समय शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. सरकारी स्कूलों के MDM में अब बच्चों को मिलेगा ये भोजन, विभाग ने तय कर दिया रेट

ठंड में बच्चों के बेहतर पोषण को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला. जनवरी–फरवरी में सरकारी स्कूलों के मध्याह्न भोजन के साथ अंडा और मौसमी फल मिलेंगे. अस्थायी रूप से 6 रुपये प्रति यूनिट की दर तय, ताकि बच्चों को सर्दी में अतिरिक्त ऊर्जा और सेहतमंद आहार मिल सके. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग से मिली राहत, 9 से 11 जनवरी के बीच SIR सुनवाई में आने की छूट

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने एसआईआर सुनवाई के मामले में राहत दे दी है. चुनाव आयोग ने शमी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें 9 से 11 जनवरी के बीच SIR सुनवाई में शामिल होने की अनुमति दे दी है. शमी ने चुनाव आयोग से नयी तारीख देने का आग्रह किया था. वह इस समय राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. गंगासागर मेला के दौरान एसआईआर न हो प्रभावित, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

बंगाल चुनाव 2026 से पहले इन दिनों एसआईआर प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत पूरे राज्य में सुनवाई जारी है. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज अग्रवाल ने मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में सीईओ ने अपील की है कि गंगासागर मेले के दौरान दूसरे जिलों से अधिकारियों की तैनाती की जाये, ताकि दक्षिण 24 परगना जिले में एसआईआर से जुड़ी सुनवाई प्रक्रिया पर किसी तरह की रुकावट न हो. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Ikkis: अगस्त्य नंदा की दमदार परफॉर्मेंस पर मामा अभिषेक बच्चन ने की खुलकर तारीफ, बोले- तुम्हारा विश्वास रंग लाया

वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा की शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और सेलेब्स से खूब तारीफ मिल रही है. उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर मामा अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म और अपने भांजे की खुलकर सराहना की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. Munna Bhai 3: ‘द राजा साब’ के प्रमोशन में बोमन ईरानी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस 3’ पर दे दिया बड़ा अपडेट, कहा- राजकुमार हिरानी पर प्रेशर डालो

प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के सॉन्ग लॉन्च के दौरान बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ दोबारा काम करने के अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि संजय के साथ काम करना हमेशा खास रहा है और मुन्ना भाई उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है. बोमन ने बताया कि सालों में दोनों का बॉन्ड और मजबूत हुआ है और संजय दत्त सेट पर एक खास ऊर्जा लाते हैं, जिससे काम का माहौल सहज और क्रिएटिव बनता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. शिक्षकों को राहत! प्रमोशन और सैलरी पर सरकार ने दिया बड़ा आदेश, मिलेगा ये लाभ

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब प्रमोशन, वेतन की गलती और वेतन बढ़ोतरी जैसे मामलों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. हर जिले में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बकाया वेतन और बिल समायोजन पर भी सख्ती होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. IIT वाले ही क्यों मारते हैं UPSC में बाजी? IFS आरूषि मिश्रा ने बताई सच्चाई

क्या आपने कभी सोचा है कि बड़ी संख्या में IITians क्यों UPSC परीक्षा आसानी से क्रैक कर लेते हैं. अगर आपको भी इस सवाल का जवाब जानना है तो ये खबर पढ़ें. IFS आरूषि मिश्रा ने इस पर रियालिटी चेक दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel