9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों के MDM में अब बच्चों को मिलेगा ये भोजन, विभाग ने तय कर दिया रेट 

Bihar News: ठंड में बच्चों के बेहतर पोषण को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला. जनवरी–फरवरी में सरकारी स्कूलों के मध्याह्न भोजन के साथ अंडा और मौसमी फल मिलेंगे. अस्थायी रूप से 6 रुपये प्रति यूनिट की दर तय, ताकि बच्चों को सर्दी में अतिरिक्त ऊर्जा और सेहतमंद आहार मिल सके.

Bihar News: ठंड के मौसम में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है. जनवरी और फरवरी महीने में अब बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ अंडा और मौसमी फल भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें पोषण की अतिरिक्त ऊर्जा मिल सके. इसके लिए शिक्षा विभाग ने अंडा और मौसमी फल की अस्थायी रेट तय कर दी है. यह नई दर केवल दो महीनों जनवरी और फरवरी के लिए लागू होगी. बाकी महीनों में पहले से निर्धारित रेट ही प्रभावी रहेगा. 

छह रुपये तक तय हुई अस्थायी दर

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जनवरी और फरवरी में अंडा और मौसमी फल की खरीद अधिकतम 6 रुपये प्रति यूनिट की रेट से की जाए. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में इससे कम दर पर अंडा या फल उपलब्ध हो, वहां कम कीमत पर ही खरीद की जाएगी. 

बच्चों की सेहत सर्वोपरि

शिक्षा विभाग का मानना है कि सर्दी के मौसम में बच्चों को अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है. अंडा और मौसमी फल न केवल उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि पढ़ाई में एकाग्रता और शारीरिक विकास में भी सहायक होते हैं. इसी सोच के तहत यह अस्थायी व्यवस्था की गई है. 

अतिरिक्त खर्च की होगी प्रतिपूर्ति

निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी जिले में विशेष परिस्थिति के कारण 6 रुपये तक की दर पर खरीद करनी पड़ती है, तो उससे होने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति उपलब्ध राशि से तत्काल की जाएगी. इससे योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की बाधा न आए. 

Also read: शिक्षकों को राहत! प्रमोशन और सैलरी पर सरकार ने दिया बड़ा आदेश, मिलेगा ये लाभ

मार्च से फिर लागू होगी पुरानी दर

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनवरी और फरवरी के बाद, यानी मार्च माह से अंडा और मौसमी फल की दर फिर से पूरानी दर 5 रुपये प्रति यूनिट कर दी जाएगी. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए यह पहल सर्दी के मौसम में न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि सरकार बच्चों की सेहत और भविष्य को लेकर संवेदनशील और सजग है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel