10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान में भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है, राजदूत का बयान आया सामने

Iran Protests: ईरान में अर्थव्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति और राजनीतिक दमन को लेकर पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है. कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच तेहरान के राजदूत का बयान सामने आया है, जिसमें कहा है कि ईरान में भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है.

Iran Protests: ईरान के राजदूत डॉ मोहम्मद फथाली ने मंगलवार को एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ईरान में स्थिति नियंत्रण में है. इस्लामिक गणराज्य में भारतीय नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. फथाली ने आरोप लगाया कि कुछ विदेशी मीडिया और बाहरी तत्वों ने घटनाक्रम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और भ्रामक बयानबाजी को फैलाने की कोशिश की है. विरोध प्रदर्शन को अशांति और हिंसा के रूप में पेश किया जा रहा है. ईरानी राजदूत का बयान ठीक एक दिन बाद आया है, जब भारत ने ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है.

भारत सरकार ने एडवाइजरी में क्या कहा?

भारत ने अपने नागरिकों से सोमवार को आग्रह किया है कि वे विरोध प्रदर्शनों से प्रभावित ईरान की गैर जरूरी यात्राओं से बचें. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर ईरान में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे देश बुरी तरह प्रभावित है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, हाल के घटनाक्रम को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और पीआईओ को उचित सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए और समाचारों के साथ-साथ तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखनी चाहिए. विदेश मंत्रालय ने ईरान में निवास वीजा पर रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि अगर उन्होंने दूतावास में पहले से पंजीकरण नहीं करवाया है तो वे अब इस काम को पूरा कर लें.

विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. ईरान सरकार ने देश के पश्चिमी प्रांत ईलम में हिंसा की बात स्वीकार की है, जहां सुरक्षाबलों ने एक अस्पताल पर कथित तौर पर धावा बोला और आम नागरिकों पर गोलीबारी भी की. अमेरिका की ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि ईरान के 31 प्रांतों में से 27 में 250 से अधिक स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. उसने बताया कि इन विरोध-प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 29 प्रदर्शनकारी, चार बच्चे और ईरानी सुरक्षा बल के दो सदस्य मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान में भीषण विस्फोट, डेयरी फैक्ट्री में मची तबाही, जानें कैसे हुई यह घटना

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel