8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP SIR: यूपी में दो करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम कटे, एक महीने तक का मौका, ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

UP SIR: यूपी में एसआईआर (SIR) के बाद मसौदा मतदाता सूची (Draft Voter List) जारी हो कर दी गई है. इसमें 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं. ये मतदाता या तो मृत हैं, या स्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं, या ये दो जगहों पर पंजीकृत थे. ऐसे में चुनाव आयोग ने 6 फरवरी तक दावा और आपत्ति पेश करने की डेडलाइन दी है.

UP SIR: यूपी में एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. मसौदा मतदाता सूची में दो करोड़ 89 लाख नाम काटे गए हैं. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को जारी लिस्ट में 12 करोड़ 55 लाख वोटरों को शामिल किया गया है. इससे पहले मतदाता सूची में वोटरों का आंकड़ा 15.44 करोड़ था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. इसमें 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाता शामिल हैं. पिछले साल 27 अक्टूबर की मतदाता सूची में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 मतदाता शामिल थे. मसौदा सूची में लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं को गिनती के दौरान शामिल नहीं किया जा सका है.

6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी अंतिम मतदाता सूची

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा रिणवा ने कहा है कि मसौदा मतदाता सूची में एक लाख 72 हजार 486 बूथ शामिल किये गये थे. इनमें बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) फार्म भरवाने के लिए मतदाताओं तक पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त 5,76,611 बूथ स्तरीय एजेंटों ने भी इस काम में मदद की. सीईओ ने बताया कि प्रदेश में एसआईआर की कवायद मूल रूप से 11 दिसंबर को खत्म होने वाली थी लेकिन लगभग दो करोड़ 97 लाख मतदाताओं के नाम मसौदा सूची से बाहर हो रहे थे जिसके बाद 15 दिन का अतिरिक्त समय लिया गया. इसके बाद निर्वाचन आयोग की मंजूरी से एसआईआर प्रक्रिया की अवधि को 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया.

छह जनवरी से 6 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि जन वोटरों को नाम मसौदा मतदाता सूची में नहीं है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे अपने दावे और आपत्तियां छह जनवरी से छह फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं. इस दौरान लोग सूची में नाम शामिल करने, इसमें सुधार करने या आपत्ति करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. मंगलवार को रिणवा ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 46.23 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं. जबकि, 2.57 करोड़ मतदाता या तो स्थायी रूप से बाहर चले गये हैं या प्रमाणन की प्रक्रिया के दौरान मौजूद नहीं थे. वहीं, 25.47 लाख अन्य मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मसौदा मतदाता सूची में अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं और इसमें राज्य के सभी 75 जिले और 403 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

कैसे दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति?

  • रिणवा ने कहा कि यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम नहीं होगा वह 6 फरवरी तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन या संबंधित बीएलओ के पास जाकर अपने दावे या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले…
  •  चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in लॉग इन करें.
  • राज्य पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम डालें.
  • इसके बाद अपना पूरा नाम और अपने अभिभावक का नाम डालें.
  • प्रकोष्ठ में अपने जिले का नाम डाले.
  • आयु वाले कॉलम सही-सही भरें.
  • इसके साथ अपने विधानसभा क्षेत्र भी डाले.
  • साथ ही वोटर आईडी का सीरियल नंबर भी डालें.
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद मतदाता सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.

6 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी फाइनल वोटर लिस्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी गणना प्रपत्र प्राप्त कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने के बाद नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एक महीने का समय मिल सकता है. इस अवधि में वे अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी. आयोग ने लोगों से अपील की है कि ड्राफ्ट सूची में अपने नाम की एक बार जरूर जांच कर लें. (भाषा इनपुट)

इसे भी पढ़ेंः एसआईआर के बीच खुद को वैध मतदाता साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel