ePaper

Viral Video: यूपी के प्रतापगढ़ में छिड़ी है 'लाउडस्पीकर जंग'! 50 फुट ऊंचे टावर से बज रहा हनुमान चालीसा

25 Jan, 2026 9:31 pm
विज्ञापन
Viral Video

50 फुट ऊंचे टावर पर बज रहा हनुमान चालीसा

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लाउडस्पीकर की अनोखी जंग छिड़ गई है. चौराहे पर 50 फुट के पोल पर 12 से 13 स्पीकर लगाकर धार्मिक पाठ बजाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. साथ ही यह धार्मिक आयोजन का अनोखा मामला भी बन गया है. इलाके में एक 50 फुट लंबा टावर लगातार उसपर लाउडस्पीकर फिट किया गया है. ऊंचे लोहे के टावर नुमा ढांचे पर कई लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.

क्यों छिड़ी है धार्मिक जंग!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टावर के ऊपर कई लाउडस्पीकर लगे हैं, जिसपर तेज स्वर में हनुमान चालीसा बज रहा है. वीडियो के कैप्शन में जो लिखा है उसके मुताबिक एक समुदाय के लोगों से कहा गया कि वो अपने धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर के साउंड को धीमा कर लें, लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर 50 फुट के पोल पर 12 से 13 स्पीकर लगाकर धार्मिक पाठ चलाना शुरू कर दिया.

चर्चा का विषय बना हुआ है ‘लाउडस्पीकर जंग’

पूरे इलाके में यह अनोखी धार्मिक जंग चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर poojachoudhary847 के आईडी से शेयर किया गया है.     

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें