ePaper

ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में एक्शन, पद से हटाये गए CEO, SIT करेगी जांच

20 Jan, 2026 6:42 am
विज्ञापन
Greater Noida Engineer Death Case

ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में एक्शन

Greater Noida Engineer Death Case: ग्रेटर नोएडा के कंस्ट्रक्शन साइट पर इंजीनियर की डूबकर हुई मौत मामले की जांच जारी है. सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम घटना की जांच कर रही है. वहीं आईएएस अधिकारी लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से हटा दिया गया है.

विज्ञापन

Greater Noida Engineer Death Case: यूपी के ग्रेटर नोएडा के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी से भरे गड्ढे में डूबकर इंजीनियर के मौत मामले में योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आईएएस अधिकारी लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से हटा दिया गया है. घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर एसडीएम (सदर) आशुतोष गुप्ता ने मौके का दौरा किया. उन्होंने कहा के यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है.

सीएम योगी ने SIT जांच का दिया आदेश

कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी के निर्देश पर पूरे मामले की पूरी जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT का गठन किया गया. जानकारी के मुताबिक मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी में मेरठ के मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) और लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर भी शामिल हैं. यह समिति पांच दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देगी.  

शुक्रवार को हुआ था हादसा

गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करने वाले युवा साफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता शुक्रवार की रात एक हादसे में मौत हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक उसकी कार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ले-ग्रैडियोज के पास अनियंत्रित हो गई और नाले की दीवार तोड़कर एक अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल के परिसर में पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. युवराज के परिजन का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के कारण युवराज की मौत हुई है.

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें