10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में हादी के कार्यकर्ताओं ने फिर निकाला मार्च, भारतीयों पर साधा निशाना, ‘वर्क परमिट’ रोकने की उठाई मांग

Bangladesh Osman Hadi's activists march Dhaka: छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को ढाका में उनकी पार्टी ने एक दिवसीय रैली का आयोजन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों के सभी ‘वर्क परमिट’ रद्द करने समेत कई सख्त कदम उठाने की मांग की.

Bangladesh Osman Hadi’s activists march Dhaka: बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद न्याय की मांग तेज हो गई है, जिसके चलते राजधानी ढाका में विरोध-प्रदर्शन और रैलियों का दौर शुरू हो गया है. इस मामले ने न केवल देश की आंतरिक राजनीति को झकझोरा है, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में भी तनाव पैदा कर दिया है. छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को ढाका में उनकी पार्टी ने एक दिवसीय रैली का आयोजन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों के सभी ‘वर्क परमिट’ रद्द करने समेत कई सख्त कदम उठाने की मांग की.

‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंकलाब मंच’ ने चार सूत्री मांगें रखीं, जिनमें उन कथित हत्यारों को वापस लाने की मांग भी शामिल है, जिनके बारे में संगठन का दावा है कि वे भारत में शरण लिए हुए हैं. मंच का कहना है कि यदि भारत आरोपियों को सौंपने से इनकार करता है, तो बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए. हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हादी के हत्यारों के भारत में घुसने का कोई सबूत नहीं मिला है और अवैध सीमा पार करने के आरोप निराधार हैं.

ढाका में प्रदर्शनकारियों ने किया मार्च

अखबार के मुताबिक, ‘न्याय के लिए मार्च’ सुबह करीब 11:30 बजे शाहबाग से शुरू हुआ. प्रदर्शनकारी पिकअप वैन और पैदल चलते हुए साइंस लैब, मोहम्मदपुर, मीरपुर-10, उत्तरा, बसुंधरा, बड्डा, रामपुरा और जात्राबारी जैसे प्रमुख इलाकों से गुजरते हुए शाम को दोबारा शाहबाग लौटे. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि इस मार्च का मकसद हादी की हत्या की जांच में तेजी लाना है. उन्होंने मांग की कि हत्यारों, साजिशकर्ताओं, सहयोगियों और उन्हें शरण देने वालों समेत सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों से पहले मुकदमा चलाया जाए.

फासीवादियों सहयोगियों पर भी साधा निशाना

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “हम हादी के खून को बेकार नहीं जाने देंगे”, “मेरा भाई कब्र में है, हत्यारा आजाद क्यों?” और “लाल-हरा झंडा, इंकलाब का झंडा- आप हादी को देख सकते हैं” जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सेना खुफिया महानिदेशालय के भीतर मौजूद कथित “फासीवादी सहयोगियों” की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और कानून के दायरे में लाने की भी मांग की.

हादी की मौत के बाद भारत-बांग्लादेश संबंध और हुए खराब

32 वर्षीय शरीफ उस्मान हादी जुलाई-अगस्त 2024 के विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे. इन हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी. हादी की 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में उम्मीदवार भी थे. इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. हादी की हत्या ने बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता को हवा दी है और भारत के साथ रिश्तों में भी तनाव बढ़ा है, क्योंकि कुछ संगठनों ने इस मामले में भारत की भूमिका का आरोप लगाया है. भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है.

ये भी पढ़ें:-

ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे भारतवंशी नेता ने छोड़ा सोशल मीडिया, बढ़ते ‘नस्लीय अपमान’ के बीच लिया फैसला

लंदन में खुला फिलिस्तीन का दूतावास, राजदूत ने शेयर कीं फोटोज और कहा; इससे ये 5 चीजें हुईं हासिल

मादुरो का केस लड़ने वाले वकील और दलील सुनने वाले जज कौन हैं? एक छुड़वाने में माहिर, तो दूसरा जकड़ने में

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel