10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की दमघोंटू हवा पर SC सख्त, CAQM को लगाई कड़ी फटकार

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. खुले में सांस लेना मुश्किल हो गया है. लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. वायु गुणवत्ता मंगलवार को खराब श्रेणी में बनी रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया. दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है और इसके लिए कोर्ट ने CAQM को कड़ी फटकार लगाई है.

Delhi Pollution: वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा, सीएक्यूएम अपना दायित्व निभाने में विफल रहा है. कोर्ट ने सीएक्यूएम को दो सप्ताह के भीतर विशेषज्ञों की बैठक बुलाने और बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को चरणबद्ध तरीके से दीर्घकालिक समाधानों पर विचार शुरू करने का निर्देश दिया है.

Delhi Pollution: टोल प्लाजा मुद्दे पर सीएक्यूएम को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या स्थानांतरित करने के मुद्दे पर दो महीने के स्थगन के अनुरोध के लिए सीएक्यूएम को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा- सीएक्यूएम टोल प्लाजा संबंधी मामले पर अलग-अलग हितधारकों के दबाव या रुख से प्रभावित हुए बिना विचार करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिगड़ते AQI पर CAQM चुप रहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) दिल्ली-NCR में बिगड़ते AQI लेवल के बारे में कोर्ट द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चुप रहा है. CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि CAQM दिल्ली में बिगड़ते AQI के पीछे के कारणों की पहचान करने और इसे रोकने के लिए लंबे समय के समाधान सुझाने में साफ तौर पर नाकाम रहा है. कोर्ट ने कहा, CAQM ने दिखाई देने वाले लंबे समय के सुधार के उपायों के लिए कोई ठोस प्लान या प्रस्ताव पेश करने के बजाय, सिर्फ एक स्टेटस नोट जमा किया, जो कोर्ट के साथ-साथ विद्वान एमिकस क्यूरी द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दों पर चुप है. CAQM बिगड़ते AQI के कारणों की साफ पहचान करने या लंबे समय के समाधान सुझाने में नाकाम रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel