Delhi Pollution: वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा, सीएक्यूएम अपना दायित्व निभाने में विफल रहा है. कोर्ट ने सीएक्यूएम को दो सप्ताह के भीतर विशेषज्ञों की बैठक बुलाने और बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को चरणबद्ध तरीके से दीर्घकालिक समाधानों पर विचार शुरू करने का निर्देश दिया है.
Delhi Pollution: टोल प्लाजा मुद्दे पर सीएक्यूएम को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या स्थानांतरित करने के मुद्दे पर दो महीने के स्थगन के अनुरोध के लिए सीएक्यूएम को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा- सीएक्यूएम टोल प्लाजा संबंधी मामले पर अलग-अलग हितधारकों के दबाव या रुख से प्रभावित हुए बिना विचार करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिगड़ते AQI पर CAQM चुप रहा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) दिल्ली-NCR में बिगड़ते AQI लेवल के बारे में कोर्ट द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चुप रहा है. CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि CAQM दिल्ली में बिगड़ते AQI के पीछे के कारणों की पहचान करने और इसे रोकने के लिए लंबे समय के समाधान सुझाने में साफ तौर पर नाकाम रहा है. कोर्ट ने कहा, CAQM ने दिखाई देने वाले लंबे समय के सुधार के उपायों के लिए कोई ठोस प्लान या प्रस्ताव पेश करने के बजाय, सिर्फ एक स्टेटस नोट जमा किया, जो कोर्ट के साथ-साथ विद्वान एमिकस क्यूरी द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दों पर चुप है. CAQM बिगड़ते AQI के कारणों की साफ पहचान करने या लंबे समय के समाधान सुझाने में नाकाम रहा है.

