Cold Wave And Rain Alert: उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर पारा सामान्य से काफी नीचे चला गया है. बीते 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार घना से बहुत घना कोहरा छा रहा है.
पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी और पाला गिरने की संभावना
देश के पहाड़ी इलाकों में सर्दी का सितम एक बार फिर शुरू हो गया है. सोमवार को कश्मीर के गुलमर्ग में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा गिरकर शून्य से करीब 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे पहले गुलमर्ग में रविवार को हिमपात के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. कश्मीर इस समय चिल्ला-ए-कलां के दौर से गुजर रहा है, जो 40 दिनों की भीषण ठंड की अवधि है. इस दौरान रात का तापमान अक्सर फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे गिर जाता है. इस अवधि के दौरान हिमपात की संभावना भी सबसे अधिक होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने छह जनवरी को उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया है.
हिमाचल में और गिरा पारा, शीतलहर से कांपे लोग
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी और शीतलहर का दौर जारी है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुछ जगहों पर पारा शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कल्पा में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बीते दिनों कोकसर में दो सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. जबकि कल्पा और गोंदला में भी हिमपात हुआ. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, छा रहा है घना कोहरा
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. राजधानी जयपुर सहित अनेक जिलों के विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार सुबह बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह घना कोहरा दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी घना कोहरा छाया रहा. राज्य के अनेक इलाकों में लगातार शीतलहर एवं शीत दिवस दर्ज किया गया है. बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 3.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.1 डिग्री, माउंट आबू में 4.4 डिग्री, पाली में 4.7 डिग्री, गंगानगर में 5.1 डिग्री, फतेहपुर में 6.7 डिग्री एवं जयपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर इस मौसम में पहली बार घना कोहरा देखा गया.
बिहार में सात जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट
पूरा बिहार ठंड की चपेट में है. घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम रखी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने सात जनवरी तक कई जिलों में घने कोहरे की आशंका जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर को अलर्ट जारी किया है. यहां ठंड के साथ कोहरे का असर देखा जा सकता है.
कोलकाता में जनवरी का सबसे ठंडा दिन, और सताएगी सर्दी
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कोलकाता में मंगलवार को जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में दक्षिण पश्चिम बंगाल में ठंड और बढ़ने की संभावना है. कोलकाता में पिछले 15 वर्षों में जनवरी के महीने में केवल एक बार तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा था. ऐसा साल 2023 में हुआ था जब तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले दिसंबर 2012 में शहर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था जबकि अब तक का सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दिसंबर 1965 में दर्ज किया गया था. कोलकाता से सटे कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आईएमडी के अनुसार दमदम में न्यूनतम तापमान 9.5 और हावड़ा में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Also Read: Kal ka Mausam : इन राज्यों में होगी बारिश, यहां चलेगी शीतलहर, आया 10 जनवरी तक का मौसम अपडेट

