19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी हैं ”चीन प्रेमी”, वे बतायें दौरे पर किसी-किस से मिलेंगे : भाजपा

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘चीन प्रेमी’बताते हुए उन पर कड़ा हमला किया. भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भारत की जनता यह जानना चाहती है कि राहुल गांधी आप चीन की यात्रा के दौरान किनसे मिलेंगे और क्या-क्या चर्चा […]


नयी दिल्ली :
भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘चीन प्रेमी’बताते हुए उन पर कड़ा हमला किया. भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भारत की जनता यह जानना चाहती है कि राहुल गांधी आप चीन की यात्रा के दौरान किनसे मिलेंगे और क्या-क्या चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बड़ा गूढ़ सवाल है और इसका जवाब भारत की जनता जानना चाहती है. मालूम हो कि राहुल गांधी आज से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे हैं और इस यात्रा में वे चीन के अधिकार क्षेत्र वाले भूभाग से गुजरेंगे. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की यह यात्रा 12 दिन की होगी और 12 सितंबर तक वे स्वदेश लौटेंगे. राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान एक संभावित विमान दुर्घटना टलने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा की इच्छा जतायी थी और उन्हें उनकी पार्टी शिव भक्त भी बता चुकी है.

डॉ संबित पात्रा ने कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत से मुलाकात की, लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया. इस मुलाकात को शुरू में कांग्रेस ने नकारा, लेकिन बाद में उसे स्वीकार करना पड़ा. डॉ पात्रा ने कहा कि डोकलाम को राहुल गांधी धोखालाम बता चुके हैं, लेकिन जब जर्मनी में राहुल गांधी पर डोकलाम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.भाजपाप्रवक्ता ने सवाल उठाया कि जब आपको जानकारी नहीं है तो आपने डोकलाम को ‘धोखालाम’ कैसे कहा?

भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी चीन के प्रवक्ता के रूप में व्यवहार करते हैं, वे भारतीय दृष्टिकोण नहीं बल्कि चीनी दृष्टिकोण की बात करते हैं. वहां के रोजगार के आंकड़ों का उल्लेख करते हैं और चीन से सीखने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए डॉ संबित पात्रा ने कहा कि वे विदेश मामलों की संसदीय समिति के सदस्य हैं, लेकिन उसकी बैठक में नहीं जाते, वहां प्रश्न-उत्तर नहीं करते हैं.

डाॅ संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने वैश्विक पटल पर भविष्य में भारत की भूमिका के बारे में कहा था कि भारत अमेरिका और चीन के बीच बैलेंसिंग का काम करेगा और इसकी भूमिका पीछे से होगी. उन्होंने एक कंपनी में निवेश के संबंध में कहा था कि सिर्फ अमेरिकी वेंचर फर्म से ही नहीं बल्कि चीनी वेंचर फर्म से निवेश लेना चाहिए, ताकि चीन नाराज नहीं हो. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे मास्टर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन पता नहीं राहुल गांधी के मास्टर कौन हैं. डॉ संबित पात्रा ने कहा कि यहां पीएमओ व केंद्र से शासन चलता है.

#Article35A पर सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह तक टली

राफेल सौदा : अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- देश का आईक्यू आपसे ज्यादा

SSC परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

कश्मीर की पहली मुसलिम महिला इरम हबीब बनेंगी प्रोफेशनल पायलट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें