22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव परिणाम : कैराना में RLD को मिली बड़ी जीत, नूरपुर में समाजवादी पार्टी का कब्‍जा

– समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईम उल हसन ने 6678 वोटों से नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है. वहीं कैराना में तबस्सुम ने 40,000 मतों से इस सीट पर कब्‍जा किया. तबस्सुम राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार हैं, जिसे पूरे विपक्ष का समर्थन हासिल था. बीजेपी की तरफ से हुकूम सिंह की बेटी मृगांका सिंह खड़ी […]

– समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईम उल हसन ने 6678 वोटों से नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली है. वहीं कैराना में तबस्सुम ने 40,000 मतों से इस सीट पर कब्‍जा किया. तबस्सुम राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार हैं, जिसे पूरे विपक्ष का समर्थन हासिल था. बीजेपी की तरफ से हुकूम सिंह की बेटी मृगांका सिंह खड़ी थीं. हुकूम सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी जो अब आरएलडी के खाते में चली गई है.

-उपचुनाव में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लंबी कूद के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है, हम लंबी कूद की तैयारी में हैं

-कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार मृगांका सिंह ने कहा कि भाजपा के लिए बहुत लोगों ने मतदान किया, लेकिन कुछ हजार वोटों की बढ़त के साथ गठबंधन जीत गया. मैं (जीतने वाली) उम्मीदवार को बधाई देना चाहती हूं.

-सपा नेता अखिलेश यादव का ट्वीट : कैराना और नूरपुर की जनता, कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों व सभी एकजुट दलों को जीत की हार्दिक बधाई! कैराना में सत्ताधारियों की हार उनकी अपनी ही प्रयोगशाला में, देश को बाँटने वाली उनकी राजनीति की हार है. ये एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत व अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है.

-कांग्रेस के एन मुनिरत्न बेंगलुरु में राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से 25,400 से अधिक मतों के अंतर से जीते.

-कैराना लोकसभा सीट के रुझानों पर RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा कि हम उन सभी दलों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, जिन्होंने हमारा समर्थन किया. अखिलेश जी, मायावती जी, राहुल जी, सोनिया जी, सीपीएम, आप और अन्य का शुक्रिया. जिन्ना हारा, गन्ना जीता.

-नगालैंड लोकसभा उपचुनाव में जारी मतगणना के मुताबिक सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ के उम्मीदवार से 41,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के येपथोमी को अब तक 2,15,835 मत मिले जबकि विपक्षी दल नगा पीपल्स फ्रंट के सी अपोक जामिर को 1,73,863 मत मिले. पीडीए के मुख्य घटक दल एनडीपीपी और भाजपा हैं जबकि कांग्रेस ने एनपीएफ उम्मीदवार को समर्थन दिया है.

-महेशतला से तृणमूल के उम्मीदवार विजयी, दूसरे स्थान पर भाजपा और तीसरे में वाममोर्चा

पश्चिम बंगाल में महेशतला विधानसभा सीट के लिये हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल चंद्र दास ने 62324 वोट से जीत हासिल की. शुरुआत के रूझानों से ही अच्छी बढ़त के साथ वे आगे रहे. अंतिम राउंड तक उन्हें कुल 104206 वोट मिला, जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार प्रभात चौधरी को 30180 हजार के करीब वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार सुजीत घोष को 41882वोट मिले. तृणमूल प्रत्याशी ने इस सीट से काफी अधिक वोट से जीत हासिल की. निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में भाजपा के प्रत्याशी दूसरे और तीसरे नम्बर पर वाम मोर्चा के प्रत्याशी रहे.

-पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी तथा शिरोमणि अकादी दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ को 38,801 वोटों से हराया.

-उत्तराखंड: भाजपा ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम शाह को हराया. थराली में मिली विजय से 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या बढकर फिर 57 हो गयी है. जीतने वाली भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी दिवंगत विधायक मगनलाल शाह की विधवा है जिनके निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.

-उत्तर प्रदेश : नूरपुर में सपा के नईमुल ने जीत दर्ज की. कैराना में RLD की तबस्सुम आगे चल रहीं हैं.

-महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

-झारखंड में सिल्ली और गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार की हुई जीत.

-केरल की सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के उम्मीदवार साजी चेरियन ने चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को 20,956 मतों के भारी अंतर से मात दी. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चेरियन को 67,303 मत मिलें जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार डी विजयकुमार 46,347 मत ही हासिल कर पाए। वहीं भाजपा उम्मीदवार एस श्रीधरन पिल्लै 35,270 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जनवरी में माकपा विधायक के के रामचंद्रन नायर के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था.

-उपचुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं कि देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है. अभी तक लोग पूछते थे कि विकल्प क्या है, अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ.’

-बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर जीत के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है.उन्होंने कहा कि आज नफरत फैलाने वालों की हार हुई है.

-कर्नाटक की आरआर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनि रत्ना की जीत.

-बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर RJD ने जीत दर्ज की.

– केरल : चेंगन्नुर विधानसभा सीट से CPIM के प्रत्याशी 20956 वोट से आगे

-‏नागालैंड में भाजपा की सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, नागा पीपुल्स फ्रंट से 14 हजार वोटों से आगे

-कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन 13वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा की मृगांका सिंह से 41,391 वोटों से आगे.

-पालघर लोकसभा सीट से भाजपा के गावित राजेंद्र 12वें राउंड की मतगणना के बाद 19742 वोट से आगे चल रहे हैं.

-कर्नाटक : राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना 46,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. कार्यकर्ताओं बेंगलुरू में मनाया जश्न

-यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. यहां RLD की तबस्सुम हसन 55,000 वोटों से आगे.

-मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

-कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस 32000 वोटों से आगे चल रही है.

-पंजाब की शाहकोट सीट पर 6 राउंड के बाद कांग्रेस 12000 वोट से आगे चल रही है.

-नगालैंड में फिलहाल एनडीपीपी ने बढ़त बनायी हुई है.

-महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 3100 वोटों से आगे हो गयी है जबकि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर RLD 35000 वोटों से आगे चल रही है.

-पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट पर टीएमसी 20,000 वोटों से आगे चल रही है. वहीं कर्नाटक की आरआर विधानसभा सीट पर कांग्रेस 18,000 वोटों से आगे है.

-कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 25 हजार मतों से आगे चल रही हैं. यहां आरएलडी को कांग्रेस और सपा का समर्थन है.

-उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर RLD 25000 वोटों से आगे हो गयी है.

-महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे हो गयी है.

-महाराष्‍ट्र : पालघर लोकसभा सीट से भाजपा चौथे राउंड के बाद करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रही है.

-उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा 9000 वोटों से आगे चल रही है. वहीं , उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर भाजपा 339 वोटों से आगे चल रही है.

-झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर तृतीय चक्र की मतगणना समाप्त. यहां झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी लगभग 985 मतों से आगे चल रहीं हैं बबीता देवी को 9664 मत प्राप्त हुआ है जबकि भारतीय जनता पार्टी के माधव लाल सिंह को 8679 तथा लंबोदर महतो जो कि आजसू प्रत्याशी हैं उन्हें 7359 मत प्राप्त हुआ है.

-महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से अब भाजपा आगे चल रही है. यहां शिवसेना तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है.

-उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर RLD 12000 वोटों से आगे चल रही है.

-बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां जेडीयू के मोहम्मद मुर्शीद आलम 3000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

-लोकसभा उपचुनाव रुझान: 2 सीटों पर भाजपा आगे जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने बनायी बढ़त.

-केरल: चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में सीपीएम आगे

-महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर भाजपा आगे हो गयी है. वहीं कर्नाटक की आरआर नगर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है.

-झारखंड के गोमिया में जेएमएम की बबिता देवी भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह से 8 वोट से आगे.

-#WestBengal: मेहेशतला वि धानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना समाप्त. टीएमसी उम्मीदवार 10 हजार वोट से आगे.

-महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

-झारखंड की सिल्ली सीट पर भाजपा-आजसू के उम्मीदवार सुदेश महतो आगे

-पालघर लोकसभा सीट पर शिवसेना आगे

-बिहार की जोकीहाट सीट से लालू यादव यादव की पार्टी आरजेडी आगे चल रही है.

-उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट से अब समाजवादी पार्टी आगे हो चली है. पहले इस सीट से भाजपा आगे चल रही थी.

-उपचुनाव रुझान: केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. 10 में से 3 विधानसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस आगे है.

-पंजाब के शाहकोट विधानसभा से कांग्रेस आगे

-कैराना लोकसभा सीट पर RLD आगे चल रही है.

-उपचुनाव रुझान: नूरपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल भाजपा आगे चल रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की महेशताला सीट पर फिलहाल टीएमसी आगे चल रही है.

-झारखंड के बोकारो में गोमिया विस चुनाव को लेकर सेकटर वन स्थित बीएसएल प्लस टू स्कूल में मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां 20 टेबल बनाये गये है. मतगणना 18 राउंड चलेगी. कुल 100 मतगणना कर्मियों को इस कार्य मे लगाया गया है. यहां चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जांच के बाद ही अंदर प्रवेश कर रहे है.

-देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और विपक्ष की कड़ी सियासी अग्निपरीक्षा आज होने जा रही है. गुरुवार को देश की चार लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आयेंगे. इन नतीजों से तय हो जाएगा कि सियासी हवा किस पार्टी की चल रही है. लोकसभा सीटों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया, पालघर और नगालैंड की एक लोकसभा सीट शामिल है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गयी है.

आपको बता दें कि इन सीटों पर 28 मई को मतदान हुए थे. इन सभी सीटों में सबसे चर्चित कैराना सीट है जहां भाजपा का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है. भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है. यहां भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह (हुकुम सिंह की बेटी) का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम के समर्थन में उतरी थी. उधर, महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी पूरा दम दिखा रहीं हैं. यहां भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने वाले हैं.

विधानसभा की ये है 10 सीटें
विधानसभा की 10 सीटों के परिणाम पर भी सियासी दलों की नजर रहेंगी. ये 10 सीटें हैं- पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें