बीकोठी. प्रखंड के बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन भरना टोला निवासी फेकन पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार 23 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रघुवंशनगर थाना पुलिस ने सव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार, रविवार अपराह्न लगभग एक बजे भरना टोला निवासी फेकन पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार अपनी बहन के साथ बरसाती नाला में भैंस धोने गया था. भैंस धो कर बहन को दे दिया और बहन से कहा कि तुम भैंस लेकर जाओ. हम कपड़ा पहन कर आते है. काफी देर तक अभिषेक के घर नही आने पर परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन कही कोई पता नहीं चला. अपराह्न लगभग पांच बजे लोगों ने बरसाती नाला में लाश को उपलाते देख परिजनों एवं रघुवंशनगर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों ने नाला के पास पहुंच लाश को पानी से निकला गया. मौके पर सूचना पाकर पहुंची रघुवंशनगर थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर थाना लायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

