सरैया. प्रखंडाधीन अवर प्रमंडल विद्युत सरैया (बखरा) में शुक्रवार, 26 सितंबर को विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान और उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह कैंप 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा का हिस्सा है. सहायक विद्युत अभियंता मो. ओजैर आलम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में कैंप आयोजित किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को बखरा स्थित कार्यालय परिसर में कैंप लगेगा. इसके अलावा, शनिवार, 27 सितंबर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर पश्चिमी कार्यालय में भी कैंप का आयोजन होगा. कैंप में विद्युत बिल सुधार, स्मार्ट मीटर शिकायत, डिस्प्यूट बिल भुगतान, नए कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, खराब मीटर जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. साथ ही, पीएम सूर्य योजना, साइबर ठगी से बचाव और मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी दी जाएगी. सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचकर इन सुविधाओं का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

