27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीमशंकर महादेव मंदिर में लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

- जलढरी को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर धरहरा में महाशिवरात्रि के उपरांत जलढरी

– जलढरी को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर धरहरा में महाशिवरात्रि के उपरांत जलढरी के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं का श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों की संख्या में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. जिससे मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया. जलढरी के दिन भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी. मंदिर के पट प्रातः 03 बजे ही खोल दिए गए, ताकि श्रद्धालु आराम से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सके. जैसे ही मंदिर के द्वार खुले, भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और हर-हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. प्रातः 03 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा. लोग दूर-दराज से आए हुए थे और बाबा का जलाभिषेक कर अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे. अनुमान के मुताबिक, इस पावन अवसर पर करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. वहीं, मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर कमेटी और प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे. दर्शन के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया था. मंदिर के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर सभी वाहनों को रोक दिया गया था, ताकि परिसर में जाम की समस्या न हो. सुरक्षा को लेकर प्रशासन के साथ साथ मंदिर कमेटी की ओर से तैनात वोलेंटियर भी काफी सक्रिय दिखे. वहीं, इस दौरान वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी मंदिर पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इसके अलावा, मजिस्ट्रेट एवं राघोपुर पुलिस प्रशासन अपने महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ पूरे समय सतर्क रहा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जलढरी के दिन श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा भीमशंकर का जलाभिषेक करते हैं. लोगों का मानना है कि इस दिन जो भी सच्चे मन से जल अर्पित करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. यही कारण है कि हर वर्ष इस अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. बाबा भीमशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि के उपरांत जलढरी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ यह दर्शाती है कि भगवान शिव के प्रति लोगों की आस्था कितनी गहरी है. भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को शिवमय बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें