16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thriller Web Series on OTT: खतरनाक मिशन और दमदार फाइट, हर सीन में मिलेगा जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर, देखें लिस्ट

Thriller Web Series on OTT: अगर आप दमदार एक्शन, खतरनाक मिशन और जबरदस्त फाइट सीन देखना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. सीक्रेट एजेंट्स से लेकर अंडरकवर ऑपरेशन और लोकल गैंग वार तक. हर शो में थ्रिल, ट्विस्ट और सस्पेंस भरपूर है.

Thriller Web Series on OTT: अगर आपको ऐसे शो पसंद हैं जिनमें एक्शन, खतरनाक मिशन और दमदार फाइट सीन हों. तो ये वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट हैं. इन सीरीज में सीक्रेट एजेंट्स समय के खिलाफ रेस लगाते हैं, कुछ लोग मुश्किल हालात में फंसकर जंग लड़ते हैं. इनमें हर एपिसोड में नया मोड़ और चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलता हैं. ये सीरीज ओटीटी की सबसे बेस्ट और शानदार कहानियों से बुनी गई है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में कामयाब साबित होगी. 

Rana Naidu (Netflix)

ये अमेरिकन शो रे डोनोवन का ऑफिशियल इंडियन वर्जन है. इसमें राणा मुंबई का टॉप फिक्सर है, जो सेलिब्रिटीज, गैंगस्टर और स्पोर्ट्स स्टार्स की मुश्किलें सुलझाता है. लेकिन कहानी तब पलटती है जब उसके पिता जेल से छूटकर आते है और घर-परिवार की लड़ाई में क्राइम का तड़का लग जाता है.

The Family Man (Amazon Prime)

ये भारतीय सीरीज एकदम धमाकेदार है जिसमें मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी नामक सीक्रेट एजेंसी TASC के एजेंट के रूप में दिखाई देते है. इसमें एक्शन, मस्ती और फैमिली ड्रामा तीनों का मजेदार कॉम्बिनेशन है. आतंकवाद, सामाजिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर बनी इस सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है.

Crackdown (JioHotstar)

अगर आपको इंडियन स्पाई थ्रिलर देखना है तो क्रैकडाउन एक दमदार ऑप्शन है. इसमें RAW का सीक्रेट ऑपरेशन यूनिट है जो आतंकियों के प्लान को रोकने के मिशन पर है. रियाज पठान, उसकी टीम और जोरावर दुश्मनों के नेटवर्क में घुसपैठ कर सबूत निकालते हैं. हर एपिसोड छोटा है, तो आराम से बिंज कर सकते हैं.

Reacher (Amazon Prime)

अगर आपको बिना ज्यादा घुमाव के सीधा-सीधा एक्शन पसंद है तो ये सीरीज आपके लिए बनी है. इसमें जैक रीचर एक बड़े, ताकतवर मिलिट्री पुलिस अफसर का रोल निभाते है. हर सीजन अलग किताब की कहानी पर है. रीचर मुश्किल हालात में फंसता है, लड़ाई करता है और रहस्यों से पर्दा उठाता है.

Fauda (Netflix) 

फौदा एक इजरायली शो है जिसमें सस्पेंस और एक्शन दोनों का मजेदार मेल है. इसमें डोरॉन नाम का रिटायर्ड एजेंट फिर से मिशन पर जाता है जब उसे पता चलता है कि उसका पुराना दुश्मन अभी जिंदा है. इसमें सस्पेंस भरी रेड, गहरी कहानी और ग्रे किरदार सब मिलते हैं, जो इसे और रियल बनाते हैं.

Banshee (JioHotstar)

ये एक जबरदस्त थ्रिलर है जिसमें लुकास नाम का एक कैदी पेनसिल्वेनिया के छोटे शहर बैंशी में खुद को मरे हुए शेरिफ की जगह शेरिफ बनाकर पेश करता है. ये शहर एक खतरनाक गैंगस्टर के कब्जे में है. लुकास अपनी पुरानी प्रेमिका से रिश्ता जोड़ने और गुनाहों के जाल से निकलने की कोशिश करता है. इसमें एक्शन, बदला और बोल्ड सीन खूब हैं.

The Recruit (Netflix) 

ये थोड़ी हल्की-फुल्की स्पाई सीरीज है जिसमें नोआ सेंटिनियो ने नया सीआईए वकील ओवेन हेंड्रिक्स का रोल निभाया है. उसकी जिंदगी तब उलझ जाती है जब एक पुरानी एजेंट मैक्स मेलाड्जे सीआईए को जेल जाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती है. इसमें मस्ती, रोमांच और ग्लोबट्रॉटिंग ट्विस्ट भरपूर हैं.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 9: आमिर खान के सितारों ने ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ को चटाई धूल, कलेक्शन देख हो जायेंगे हैरान 

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala मौत की सच्चाई आई सामने, दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel