25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

South Adda: धनुष की ‘रायन’ से लेकर विजय थलापति की ‘लियो’ तक, ओटीटी पर इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस

South Adda: इस वीकेंड को और मजेदार बनाने के लिए ओटीटी पर इन साउथ फिल्मों को देख डालें, जिसमें एक्शन, थ्रिल, सस्पेंस कूट-कूट कर भरा हुआ है.

South Adda: बॉलीवुड से ज्यादा दर्शकों पर साउथ की फिल्मों का क्रेज चढ़ा हुआ है. हाल ही में उनके क्रेज को बरकरार रखने के लिए धनुष की रायन भी रिलीज हुई थी. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आइए बताते हैं इनके नाम.

रायन

धनुष की निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म रायन की कहानी एक आदमी की है, जिसके पूरे परिवार को मार दिया जाता है और वह इसका बदला लेने के लिए क्राइम की दुनिगा में कदम रखता है. इस फिल्म के लीड रोल में धनुष हैं. रायन को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

Also Read: Thalavan OTT Release: ऑफिशियल अनाउंसमेंट से दो दिन पहले रिलीज होगी ये सुपरहिट मलयालम फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

जेलर

नेल्सन दिलीकुमार की निर्देशित फिल्म जेलर साल 2023 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके बेटे को गैंसग्टर उठाकर ले जाते हैं. फिल्म के लीड में एक्टर रजनीकांत हैं. यह फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

वारिसु

वारिसू साल 2023 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी विजय राजेंद्रन नाम के एक व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती रहती है, जिसके पिता के अचानक बीमार पढ़ने के बाद उसे अपने फैमिली बिजनेस को संभालना पड़ता है. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर उपलब्ध है.

वाथी

वेंकी अटलुरी की निर्देशित फिल्म वाथी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के लिए ड्रोन में धनुष और संयुक्ता मेनन हैं. यह फिल्म एक प्राइवेट स्कूल टीचर के इर्द गिर्द घूमती है, जो वहां की स्तिथि को देखकर शिक्षा के लिए क्रांति लाता है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

लियो

विजय थलापति की लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कांगराज ने किया है. फिल्म की कहानी एक कैफे ओनर की है, जो अपने परिवार के साथ एक साधारण जीवन जी रहा होता है, लेकिन उनकी कहानी में अचानक मोड़ तब आता है जब कुछ गुंडे उसे अपने पुराने साथी लियो के नाम से पुकारने लगते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें