ePaper

कृष्णा अभिषेक की एंट्री से कपिल शर्मा को मिली TRP, मेकर्स ने दी मुंह मांगी कीमत, तब जाकर 'सपना' लौटी स्टेज पर

12 May, 2023 10:53 am
विज्ञापन
कृष्णा अभिषेक की एंट्री से कपिल शर्मा को मिली TRP, मेकर्स ने दी मुंह मांगी कीमत, तब जाकर 'सपना' लौटी स्टेज पर

कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं. उनके आने से शो की टीआरपी अचानक से बढ़ गई है. सपना दीदी के जोक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. आपको बता दें कि कृष्णा ने पैसों की वजह से शो में अलविदा कह दिया था. जिसके बाद उन्हें मुंह मांगी कीमत दी गई.

विज्ञापन

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं, शो में वह पार्लर मालिक सपना की भूमिका निभाते हैं और घर में आये सभी गेस्ट को स्पेशल मसाज के बारे में बताते हैं. जब से कृष्णा की शो में एंट्री हुई है, तबसे फैंस का हंस-हंसकर बुरा हाल है. कभी कृष्णा सिद्धू जी को लेकर अर्चना पूरन सिंह संग मजाक करते हैं, तो कभी खुद की हंसी उड़ाकर दर्शकों को गुदगुदाते हैं. अब ऐसी चर्चा है कि कृष्णा जब शो में नहीं थे, तब और अब जब हैं, तो शो की टीआरपी पर खास असर पड़ा है.

कृष्णा अभिषेक ने क्यों की कपिल शर्मा में तुरंत एंट्री

कृष्णा अभिषेक ने बीच में ही शो को छोड़ दिया था. खबरें आई कि कृष्णा को चैनल की ओर से दिया गया कॉन्ट्रैक्ट पसंद नहीं आया था. वह अपनी फीस बढ़ाने के लिए कह रहे थे. हालांकि चैनल इसपर सहमत नहीं थे, जिसके बाद कपिल और उनकी टीम ही अपने जोक्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. हालांकि बीच-बीच में फैंस कृष्णा के कमबैक को लेकर ट्वीट कर रहे थे और शो की टीआरपी भी नीचे जा रही थी. जिसके बाद मेकर्स ने एक्टर की फीस बढ़ा दी. Siasat की एक रिपोर्ट की मानें तो कृष्णा प्रति एपिसोड 10-12 लाख चार्ज करते हैं. पैसों की बात खत्म होने के बाद अब कृष्णा की एंट्री हो गई हैं.

टीआरपी को लेकर कृष्णा अभिषेक की हुई एंट्री

ट्विटर पर कुछ यूजर्स का कहना है कि जब द कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिर रही थी. जब मेकर्स ने बिना देर किए कृष्णा के कॉन्ट्रैक्ट में फेरबदल किया और सभी बाते खत्म हो गई. अपनी वापसी को लेकर एक्टर ने ईटाइम्स से कहा, “मुझे हाल ही में TKSS के निर्माताओं से एक कॉल आया. वे मुझे वापस चाहते थे. हालांकि, हम दूसरी बार पैसों और अनुबंध संबंधी मतभेदों के कारण किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके. बात पैसे पर ही आकार अटकी है फिर से.” कृष्णा अभिषेक को अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाना जाता है. एक्टर ने द कपिल शर्मा शो के अलावा कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी बेहतरीन काम किया है.

Also Read: सुनील ग्रोवर-नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा में होगी वापसी, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक के उड़े होश

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें