24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील ग्रोवर-नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा में होगी वापसी, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक के उड़े होश

द कपिल शर्मा शो में जबसे कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है, तबसे फैंस एपिसोड्स देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब एक प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील ग्रोवर की वापसी होने वाली है.

सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक हर हफ्ते नये एपिसोड का इंतजार करते हैं. हाल ही में सपना दीदी यानी कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है. वह अपने जोक्स और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही है. अब लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि शो में नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील ग्रोवर की वापसी होने वाली है. वहीं ये सुनकर कृष्णा और अर्चना के होश उड़ गए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू-सुनील ग्रोवर की वापसी

द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में दिखाया गया है कि सपना (कृष्णा) राजीव से कहती है कि तू कप्पू (कपिल शर्मा) को मेरी ‘चुगली’ करने आया है न. बाद में राजीव कहता है कि तूने सामने वाले पूरा थिएटर (मंच) को अपना घर बना लिया है. कृष्णा उर्फ ​​सपना, यह साबित करने के लिए कि वह जगह की मालिक है, प्रवेश द्वार की ओर इशारा करती है और कहती है, “अगर इधर खुदाई करेगा ना तो अंदर से सपना ब्यूटी पार्लर निकलेगा.” जिसपर राजीव जवाब देते हैं, “थोड़ी सी और खुदाई करेगी ना तो अंदर से अस्पताल भी निकलेगा समझी.” उनका इशारा सुनील ग्रोवर की ओर था.

सिद्धू का नाम सुनकर अर्चना के उड़े होश

ये सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगती हैं. कृष्णा ने उन्हें इतना न हंसने की चेतावनी दी और कहा, “उधर खुदाई हो गई ना तो अंदर से कौन निकलेगा…” दर्शक चिल्लाते हैं, “सिद्धू,” अपकमिंग एपिसोड में जोगीरा सारा रा रा के सितारे शो में नजर आएंगे. शो में अन्य कलाकारों के साथ नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. एक अन्य प्रोमो में दिखाया गया कि कैसे नेहा से पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने लंदन में नागिन डांस के साथ-साथ अन्य फॉर्म भी सीखे हैं. कपिल नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नहीं बख्शेंगे. कॉमेडियन को घर पर आराम से पहनने के लिए लुंगी के ऊपर ‘पजामा’ चुनने के लिए अपनी टांग खिंचाई करते देखा जाएगा.

Also Read: कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो छोड़ने की बताई असल वजह, बोले- एक शख्स था, जिसने मेरे दिमाग में एक बात….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें