19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Awarapan 2: इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’ में शाद रंधावा का रोल पक्का? सैयारा एक्टर बोले- मुझे कोई आइडिया नहीं

Awarapan 2: ‘आवारापन 2’ का इंतजार खत्म होने जा रहा है. साल 2007 में रिलीज हुई इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म का सीक्वल अब 18 साल बाद बनने जा रहा है. इमरान शूटिंग के लिए तैयार हैं. कास्टिंग को लेकर शाद रंधावा की एंट्री पर भी सवाल है. इसपर शाद ने बात की.

Awarapan 2: इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 18 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. इमरान फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का मशहूर गाना ‘तेरा मेरा रिश्ता’ भी सीक्वल का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, इस बार निर्देशक मोहित सूरी फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. फिल्म के बाकी कास्ट और प्लॉट को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फैंस जानना चाहते हैं कि इसका हिस्सा एक्टर शाद रंधावा होंगे या नहीं. इसपर एक्टर ने बात की.

आवारापन 2 में शाद रंधावा होंगे या नहीं?

फिल्म ‘आवारापन’ में शाद ने इमरान हाशमी के बेस्ट फ्रेंड का रिश्ता निभाया था. उनका किरदार की हत्या फइल्म में हो गई थी. न्यूज 18 शोशा संग बातचीत में एक्टर ने सीक्वल में अपने एंट्री को लेकर कहा, ”मुझे कोई आइडिया नहीं कि मैं आवारापन कर रहा हूं या नहीं. लेकिन देखते हैं.” वहीं, ‘आवारापन’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था और इसे लेकर सैयारा एक्टर शाद ने कहा, मैं इमरान की इस बात से सहमत हूं कि आवारापन अब पहले से कहीं ज्यादा पुराना हो गया है. मुझे याद है कि जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था तो हम सभी बहुत निराश हुए थे. सभी को इस पर पूरा भरोसा था. हमें पता था कि हम एक बहुत अच्छी फिल्म का हिस्सा हैं.”

आवारापन का सीक्वल कब आएगा?

फिल्म आवारापन का सीक्वल कब सिनेमाघरों में आएगा. दरअसल, इमरान हाशमी के जन्मदिन पर एक वीडियो में खुलासा हुआ की मूवी 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. हालांकि फाइनल अनाउंसमेंट अभी बाकी है. बता दें कि पहले पार्ट में इमरान के अलावा श्रिया सरन, आशुतोष राणा, पूरब कोहली और शाद रंधावा थे. फिल्म को मोहित सूरी ने बनाया था और इसकी 7.4 आईएमडीबी रेटिंग है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना-जीशान कादरी की लड़ाई के बीच ये कंटेस्टेंट बन गया पहला कैप्टन, गेमप्ले से खींचा सबका ध्यान

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel