Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है और दर्शक इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. सलमान खान के शो में इश बार 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो अलग-अलग फील्ड से है. इसमें यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर भी शामिल है. शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई- झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस सीजन बिग बॉस 19 को अपना पहला कैप्टन मिल गया है. तो दूसरी तरफ गौरव खन्ना ने बताया कि उन्हें बच्चे चाहिए, लेकिन उनकी पत्नी को नहीं.
गौरव खन्ना का बड़ा खुलासा
अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी संग बातचीत में बताया कि उन्हें बच्चे चाहिए. एक्टर ने कहा, मेरी शादी को 9 साल हो गए हैं और हमारे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं अपनी पत्नी की इच्छा को आगे बढ़ा रहा हूं. कुछ समय तक मैं बच्चे चाहता था, लेकिन उसे नहीं चाहिए था और मुझे उसका प्वाइंट समझ में आया. अब प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा ना.
कुनिका सदानंद बनी बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना, जीशान कादरी और अमान मलिक कई बार बाकी घरवालों से भिड़ते नजर आए. इसी बीच एक बड़ा ट्विस्ट आया. सभी को पीछे छोड़ते हुए कुनिका सदानंद ने बिग बॉस 19 की पहली कैप्टनशिप अपने नाम कर ली. डे वन से ही कुनिका ने अपने गेमप्ले से सबका ध्यान खींचा है. वह ना सिर्फ समझदारी से खेल रही हैं बल्कि रणनीति बनाकर बाकी कंटेस्टेंट पर भारी पड़ने की कोशिश भी कर रही हैं. पहली कैप्टन बनने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि कुनिका अपने फैसलों और नेतृत्व से घरवालों को कैसे मैनेज करती हैं.
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 में इस बार गौरव खन्ना, अमाल मलिक, बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक,कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, आईजी प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी हैं. हालांकि फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम में है.
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 19 में नीलम गिरी की एंट्री पर आम्रपाली दुबे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घर वापस ट्रॉफी के साथ आना

