10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी 96 किलो था सैफ की बेटी सारा का वजन, अब दिखती हैं ऐसी

सारा अली खान की खूबसूरत के चर्चे उनके बॉलीवुड डेब्‍यू से पहले ही होने लगे थे. उनकी स्‍टाइल और परफेक्‍ट फिगर पर फैंस फिदा है. लेकिन सारा हमेशा से इतनी फिट नहीं थी. एक वक्‍त ऐसा भी था जब सारा का वजन काफी ज्‍यादा था. वह 96 किलो की थीं. आज फिटनेस की वजह से […]

सारा अली खान की खूबसूरत के चर्चे उनके बॉलीवुड डेब्‍यू से पहले ही होने लगे थे. उनकी स्‍टाइल और परफेक्‍ट फिगर पर फैंस फिदा है. लेकिन सारा हमेशा से इतनी फिट नहीं थी. एक वक्‍त ऐसा भी था जब सारा का वजन काफी ज्‍यादा था. वह 96 किलो की थीं. आज फिटनेस की वजह से ही सारा वोग मैगजीन के कवर पेज पर जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से ही उन्‍होंने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. कहा जाता है कि सारा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.

बताया जाता है कि, उन्‍हें बचपन से एक्‍ट्रेस बनने का शौक था लेकिन 96 किलो वजन होने की व‍जह से कभी सोचा नहीं था कि एक्टिंग कर पायेंगी. स्‍कूल-कॉलेज में उनके बढ़े वजन के कारण उन्‍हें चिढ़ाया जाता था.

वोग से बातचीत में सारा अली खान ने कहा,’ मैं ग्रेजुएशन के लिए न्‍ययॉर्क में थी. कॉलेज शुरू हुआ तब मेरा वजन 96 किलो था. मैं पढ़ाई में पूरा ध्‍यान लगाती थी और सिर्फ पढ़ना चाहती थी. कॉलेज के दूसरे साल के खत्‍म होते-होते मैंने ठान लिया था कि एक्टिंग ही करनी है. तीसरे साल तक मैंने वजन घटाना शुरू कर दिया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं पिज्‍जा से सलाद पर आ गई और आलस की जगह कसरत को दे दी. न्‍यूयॉर्क में फिटनेस से जुड़ी कई क्‍लासेस की. लेकिन मेरा वजन ज्‍यादा था इसलिए मैं हेवी वर्कआउट नहीं कर सकती थी मैंने साइकलिंग, वॉकिंग और ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू किया. इससे मेरा वजन में कमी आने लगी और शरीर को मेहनत की आदत हो गई.’

सारा बताती है,’ मैंने कसरत के रूटीन में इजाफा किया. फिर मैंने हैवी वर्कआउट्स करना शुरू किया. बॉक्सिंग, कार्डियो और फंक्‍शनल ट्रेनिंग को बढ़ा दिया. मैं हर रोज एक घंटे से डेढ़ घंटे वर्कआउट करती थी. मैं संडे को वर्कआउट नहीं करती थीं.’

सारा ने फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वे सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आई थी. इसके बार वे रणवीर सिंह के आपोजिट फिल्‍म सिंबा में दिखी थीं. इनदिनों वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्‍म लव आजकल के सीक्‍वल में नजर आनेवाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें