22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthdaySalmanKhan : ”प्रेम” सलमान ”दबंग खान” बन गया

सलमान खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं जो ढाई दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहे हैं. सुपरस्‍टार को इस इंडस्‍ट्री में 27 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और वे लगातार अपनी हर […]

सलमान खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं जो ढाई दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहे हैं. सुपरस्‍टार को इस इंडस्‍ट्री में 27 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और वे लगातार अपनी हर फिल्म से कामयाबी के एक नये शिखर को छूते जा रहे हैं. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण सलमान की रूचि भी फिल्मों की ओर गई और वे एक्टर बनने का ख्वाब देखने लगे. जानें सलमान के फिल्मी सफर के बारे में…

सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एक चॉकलेटी हीरो के तौर पर की थी लेकिन आज वे एक्शन हीरो बनकर दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं. आज लोग उन्हें लोग ‘दबंग’ खान कहकर भी पुकारते हैं.

सलमान ने अपने करियर की साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘मैंने प्यार किया‘ में नजर आये. वे एक सीधे-साधे लडके के किरदार में दिखे जिसके दिल में ‘प्रेम’ बसता है. युवा प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोडी को पसंद किया गया. इस फिल्म में दर्शकों का परिचय एक चॉकलेटी हीरो से हुआ.

साल 1997 में उहोंने फिल्म ‘जुड़वा’ में दोहरा किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इसके बाद 1998 में उन्होंने अपने भाई सोहेल खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काम किया. काजोल के साथ उनकी जोड़ी को सराहा गया. साल 1999 में आई उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में सलमान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय संग नजर आये. अजय देनगज जैसे संजीदा अभिनेता की मौजूदगी में भी सलमान के अभिनय को सराहा गया. साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया. ‘बागबान’ में उन्हें छोटे से भावपूर्ण किरदार को सराहा गया. साल 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैंने पर क्यों किया‘ में कैटरीना कैफ संग उनकी जोडी को काफी सराहा गया.. इसके बाद उन्होंने ‘नो इंट्री’ और ‘पार्टनर’ जैसी कॉमेडी जैसी फिल्मों से भी हंसाया.

साल 2008 में आई फिल्म ‘वांटेड‘ उनके करियर में एक अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आया. इस फिल्म ने दर्शकों को एक माचो हीरो से परिचय कराया. दर्शकों ने उनके इस अंदाज को सरआंखों पर बिठाया. टिकट खिड़की पर भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. साल 2010 में उन्होंने अपने भाई अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग‘ में काम किया जिसने उन्हें दबंग खान के नाम से मशहूर कर दिया. एक बार फिर वे माचोमैन के किरदार में दिखे. टिकट खिड़की पर इस फिल्म ने 100 करोड की धमाकेदार कमाई की. साल 2011 भी सलमान की उपलब्धियों का साल रहा. इसी साल उनकी ‘रेडी’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी एक्शन फिल्में रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया. साल 2012 में भी उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त फिल्मों में कमाई की. वहीं साल 2014 में ‘किक’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्में रिलीज हुई.

‘किक’ में सलमान के एक्यान अवतार को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि फिल्म ने 233 करोड रूपये की कमाई की. इसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई. हालांकि इस बीच उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान लंबे समय बाद प्रेम के किरदार में दिखे थे.

इस तरह सलमान एक सीधे-साधे प्रेम वाले अवतार से ‘दबंग खान‘ बनते चले गये और दर्शकों ने उन्हें दोनों ही किरदार में सहर्ष स्वीकार किया. उनकी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ है जिसमें उनका किरदार काफी अलग होनेवाला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें