10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कास्टिंग काउच को लेकर ”बिग बॉस” कंटेस्‍टेंट का बड़ा खुलासा, मिले थे ऐसे ”ऑफर्स”

अभिनेत्री नेहा पेंडसे कास्टिंग काउच को लेकर दिये गये अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्‍मी दुनिया में कास्टिंग काउच को मुद्दा कोई नया नहीं है. पिछले कुछ सालों में कई अभिनेत्र‍ियों ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव साझा किये हैं. कई अभिनेत्रि‍यों को काम पाने के एवज में कास्टिंग […]

अभिनेत्री नेहा पेंडसे कास्टिंग काउच को लेकर दिये गये अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्‍मी दुनिया में कास्टिंग काउच को मुद्दा कोई नया नहीं है. पिछले कुछ सालों में कई अभिनेत्र‍ियों ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव साझा किये हैं. कई अभिनेत्रि‍यों को काम पाने के एवज में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है. अब नेहा पेंडसे ने इस बारे में एक बड़ी बात कही है. नेहा पेंडसे को मराठी सिनेमा की एक बोल्‍ड और खूबसूरत अभिनेत्र‍ियों में शुमा‍र किया जाता है.

नेहा पेंडसे ने एक इंटरव्‍यू के दौरान अपनी पूरी जिंदगी के बारे में बात की. दैनिक भास्‍कर को दिये एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि, मेरा फिल्‍मी बैकग्राउंड नहीं था. ऐसे में एक बार नहीं कई बार मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई.’

यहां भी पढ़ें : राधिका आप्टे ने बताया- क्‍यों कास्टिंग काउच पर चुप्पी साधे रखती है बॉलीवुड इंडस्ट्री

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे कई बार हमबिस्‍तर होने के ऑफर्स दिये गये, लेकिन मैंने मना कर दिया. जिन्‍होंने उनके ऑफर्स स्‍वीकार किये आज वे शिखर पर हैं.’ नेहा का कहना है कि फिल्‍मी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए गॉड फादर की जरूरत होती है. उन्‍होंने आगे कहा,’ लेकिन मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मैंने कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है.’

अभिनेत्री कहती हैं कि कई बार मुझे आश्‍चर्यजनक चीजों का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. नेहा ने साल 1990 में दूरदर्शन के सीरीयल ‘हसरतें’ से बतौर चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट डेब्‍यू किया था.

यहां भी पढ़ें : कास्टिंग काउच को लेकर इस एक्‍ट्रेस का खुलासा, डायरेक्‍टर ने कर दी थी ऐसी डिमांड

नेहा ने हाल ही में टीवी सीरीयल ‘मे आई कमिन मैडम’ से खास सुर्खियां बटोरी थी. लोगों ने इस सीरीयल में नेहा के किरदार को बेहद पसंद किया था. इसके बाद नेहा ने टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में इंट्री की. हालांकि कुछ ही हफ्तो में वे घर से बेघर हो गईं.

यहां भी पढ़ें : Casting Couch के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने की खुलकर बात, टीवी एक्‍टर ने भी बताया ‘सच’

बता दें कि 34 वर्षीया नेहा अभी सिंगल हैं. इस बात का खुलासा उन्‍होंने खुद बिग बॉस हाउस में किया था. कैप्‍टेंसी टास्‍क के दौरान जब सुरभि राणा ने उनसे उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया था तो उन्‍होंने खुलासा किया था कि वो अभी सिंगल है और उनको कोई ब्‍वॉयफ्रेंड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें