14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपम खेर, किरण बेदी व राम माधव का ट्वीटर एकाउंट हैक

नयी दिल्ली : पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा महासचिव राम माधव व राज्यसभा सदस्य स्वप्न दास गुप्ता के ट्वीटर खातों को हैक कर लिया गया. तुर्की स्थित पाकिस्तान समर्थक साइबर समूह आइलदिज टिम ने इन हस्तियों के सोशल मीडिया खातों में सेंधमारी की है. बेदी के ट्वीटर खाते से तुर्की व […]

नयी दिल्ली : पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा महासचिव राम माधव व राज्यसभा सदस्य स्वप्न दास गुप्ता के ट्वीटर खातों को हैक कर लिया गया. तुर्की स्थित पाकिस्तान समर्थक साइबर समूह आइलदिज टिम ने इन हस्तियों के सोशल मीडिया खातों में सेंधमारी की है.

बेदी के ट्वीटर खाते से तुर्की व अंग्रेजी भाषा में अनेक ट्वीट किए गये हैं. इनमें तुर्की के झंडे की प्र​तीक इमोजी भी है. ऐसे ही एक ट्वीट में कहा गया है, ‘हम हमारे सोशल मीडिया एकाउंट को बंद किये जाने का विरोध कर रहे हैं. जब तक आप हम पर लगायी गयी पाबंदी नहीं हटाते, दुनिया भर के सोशल मीडिया उपयोक्ता खतरे में हैं.

एक अन्य संदेश में कहा गया है, ‘आपके एकाउंट को तुर्की की साइबर सेना आइलदिज टिम ने हैक किया है.’ बेदी ने कहा, मेरे ट्वीटर खाते को हैक कर लिया गया है. अभिनेता खेर ने कहा कि उन्हें भारत में अपने दोस्तों से इसकी जानकारी मिली. उन्होंने ट्वीटर को इसकी जानकारी दी है. खेर इस समय लॉस एंजल्स में हैं.

अनुपम खेर ने अकाउंट हैक होने की जानकारी मीडिया से भी साझा किया. उन्‍होंने बताया, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी मुझे इंडिया से मेरे दोस्‍तों ने दी. मैं इस समय लॉस एंजिलिस में हूं और अभी इस समय रात के 1 बज रहे हैं. मैंने अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी ट्विटर इंडिया को दे दी है.

इसी तरह स्वप्न दासगुप्ता के ट्वीटर खाते को भी हैक किया गया है. राम माधव का ट्वीटर खाता भी हैक किया हुआ नजर आ रहा है. उनके एकाउंट में कई ट्वीट तुर्की भाषा में है.

ट्वीटर ने संपर्क किये जाने पर कहा,‘ हमारी टीम कुछ भारतीय उपयोक्ताओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों के समाधान में लगी हैं.’ दासगुप्ता और खेर के ट्वीटर खाते को सही कर दिया गया है. भाजपा की आईटी इकाई के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीटर पर संदिग्ध दिखने वाले संदेशों डीएम को खोलने के प्रति आगाह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें