25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तानी अभिनेत्री ने प्राइवेट पार्टी में परफॉर्म करने से किया इंकार, गोलियों से भूना

नयी दिल्‍ली: पाकिस्‍तान की सिंगर और एक्‍ट्रेस सुम्‍बुल खान को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला क्‍योंकि उन्‍होंने अमीरों की निजी पार्टी में डांस करने से मना कर दिया था. घटना पाकिस्‍तान के मर्दन में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुम्‍बुल को अमीरों की एक प्राइवेट पार्टी में डांस करने का ऑफर दिया था, […]

नयी दिल्‍ली: पाकिस्‍तान की सिंगर और एक्‍ट्रेस सुम्‍बुल खान को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला क्‍योंकि उन्‍होंने अमीरों की निजी पार्टी में डांस करने से मना कर दिया था. घटना पाकिस्‍तान के मर्दन में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुम्‍बुल को अमीरों की एक प्राइवेट पार्टी में डांस करने का ऑफर दिया था, लेकिन अभिनेत्री ने इस पार्टी में परफॉर्म करने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने उन्‍हें जबरदस्‍ती घर से लाने की कोशिश की लेकिन सुम्‍बुल के मना करने पर गोली मार दी.

पुलिस के मुताबिक सुम्‍बुल को 11 गोलियों मारी गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शनिवार रात मर्दन श‍हर की है. सुम्‍बुल के घर तीन लोग घुसे और उन्‍हें पार्टी में ले जाने की कोशिश की. लेकिन अभिनेत्री के मना करने पर उन्‍हें गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से उनकी बातचीत सुम्‍बुल से चल रही थी लेकिन एक्‍ट्रेस लगातार पार्टी में परफॉर्म करने के लिए इंकार कर रही थी.

टीवी सीरीयल में भी काम कर चुकी थीं सुम्‍बुल

25 वर्षीया सुम्‍बुल पश्‍तो भाषा की फिल्‍मों में एक्टिंग और सिगिंग करती थीं. इसके अलावा सुम्‍बुल कई टीवी सीरीयल्‍स में भी काम कर चुकी हैं. इस एक्‍ट्रेस की हत्‍या पर विरोध शुरू हो गया है. महीन खान नामक एक फैशन डिजायनर ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और अपने हुनर के दम पर कामयाबी हासिल करनेवाली महिलाओं का साथ दें.

किस्‍मत बेग की भी हुई थी हत्‍या

साल 2016 में स्टेज एक्टर किस्मत बेग की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. किस्‍मत एक प्‍ले में परफॉर्म कर लौट रही थी, जिस दौरान गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी गई. किस्मत बेग पर ये हमला तब हुआ जब वो अपनी कार में लाहौर के हरबंसपुरा से गुजर रही थीं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हत्या का कारण रंजिश बताया गया था.

झूठी शान की खातिर भाई ने कर दी थी हत्‍या

पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलूच की साल 2016 में मुल्तान में कथित तौर पर उनके छोटे भाई वसीम ने हत्या कर दी थी. वसीम ने कबूल किया था कि उसने परिवार की शान की खातिर मॉडल की हत्या करने से पहले उसे नशीली दवा दी थी. कंदील के पिता मुहम्मद अजीम ने एक प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने दो बेटों को नामजद कराया था. 26 वर्षीया कंदील की हत्‍या में कंदील के भाई वसीम, उसका चचेरा भाई हक नवाज और टैक्सी चालक अब्दुल बासित शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें