सैफ और करीना अपने सात महीने के बेटे तैमूर के साथ छुट्टियों पर स्विट्जरलैंड चले गये हैं. वहां वे ‘रॉयल जीस्टैड पैलेस’ में दो हफ्ते के लिए रुकेंगे, जो दोनों की पसंदीदा जगह है.
दोनों शादी के बाद से ही वहां वेकेशन इंज्वॉय करने जाते रहे हैं, मगर प्रेग्नेंसी के बाद से करीना को अब जाकर यह मौका मिला है. बता दें कि वेकेशन से आने के बाद करीना कपूर खान फिल्म वीरे द वेडिंग की शूटिंग करेंगी.