22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशराज फिल्म्स की नयी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हीरोइन आन्या सिंह

आन्या सिंह, जी हां यह नाम है यशराज बैनर की नयी बोल्ड हीरोइन का. खबर है कि वह जल्दी ही यशराज बैनर की एक अनाम फिल्म से डेब्यू करेंगी. आन्या सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं और बेहद खूबसूरत और बोल्ड हैं. आज सुबह यशराज फिल्म के ट्‌विटर एकाउंट से उनकी एक तसवीर ट्‌वीट की […]

आन्या सिंह, जी हां यह नाम है यशराज बैनर की नयी बोल्ड हीरोइन का. खबर है कि वह जल्दी ही यशराज बैनर की एक अनाम फिल्म से डेब्यू करेंगी. आन्या सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं और बेहद खूबसूरत और बोल्ड हैं. आज सुबह यशराज फिल्म के ट्‌विटर एकाउंट से उनकी एक तसवीर ट्‌वीट की गयी है, जिसमें यह बताया गया है -यशराज फिल्म्सएक नयी हीरोइन को पेश कर रहा है, जिसका नाम है आन्या सिंह. इस ट्‌वीट के साथ आन्या की बिकनी में एक तसवीर भी पोस्ट की गयी है. इस ट्‌वीट के साथ ही आन्या सिंह ट्‌विटर के टॉप ट्रेंड में आ गयीं हैं.

आन्या इस तसवीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वैसे भी यशराज फिल्म्स की हीरोइनें बहुत खूबसूरत नजर आती हैं. इस तसवीर के साथ एक बहुत ही सुंदर कोटेशन लगा है, जिसमें before the spotlight found me, i always had my sun यानी की सुर्खियों में आने से पहले भी मेरी रौशनी में मेरे पास थी. साथ ही फोटो पर यह भी लिखा है-मैं आन्या सिंह, यशराज फिल्मस की नयी लड़की.
यशराज फिल्म्स की यह खासियत रही है कि कोई भी हीरोइन हो उसकी सुंदरता को बहुत ही खास तरीके से पेश किया जाता है. साथ ही हीरोइन का बोल्ड अवतार भी फिल्म में नजर आता है. बात चाहे रेखा की करें, राखी, श्रीदेवी, माधुरी, रानी, काजोल या ऐश्वर्या की. हर हीरोइन का सौंदर्य यशराज फिल्मस में निखर कर सामने आया है और उनके कैरियर को नया मुकाम मिला है. अब जबकि आन्या सिंह यशराज फिल्म्ससे ही डेब्यू कर रही हैं, तो यह तो तय है कि उनकी चर्चा बॉलीवुड में होगी जिसकी शुरुआत हो चुकी है और आन्या सिंह ट्‌विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें