11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: रवि किशन से लेकर मोनालिसा तक, कई भोजपुरी सितारों ने बिग बॉस के घर में मचाया हंगामा, हर सीजन में मिला मसालेदार तड़का

Bhojpuri: भोजपुरी सितारों ने न सिर्फ अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. इसी बीच आइए जानते हैं कौन-कौन से भोजपुरी कलाकार अब तक बिग बॉस के घर में नजर आ चुके हैं और उन्होंने वहां कैसा सफर तय किया.

Bhojpuri: टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से भरा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है. 24 अगस्त से इसका 19वां सीजन शुरू होने जा रहा है और सलमान खान इसके होस्ट बने रहेंगे. हर साल की तरह इस बार भी शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. अब तक के 18 सीजन की बात करें, तो इस शो में टीवी जगत, बॉलीवुड और यूट्यूब की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. लेकिन इसमें भोजपुरी सिनेमा से भी कई बड़े नाम नजर आ चुके हैं. इन कलाकारों ने अपने अंदाज, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से शो में अलग ही रंग भर दिए थे. इसी बीच आज हम आपको बताते हैं उन भोजपुरी स्टार्स के बारे में, जिन्होंने ‘बिग बॉस’ में अपनी मौजूदगी से शो को और खास बना दिया.

रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और वर्तमान में राजनीति की दुनिया में बड़ा नाम बना चुके रवि किशन, बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा थे. साल 2006 में जब ‘बिग बॉस 1’ शुरू हुआ था, तब ही रवि किशन ने अपनी धाक जमाई. शो में उनकी एंट्री परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. रवि किशन इस सीजन में सेकेंड रनर-अप भी बने और यही से उनकी लोकप्रियता देशभर में फैल गई.

मनोज तिवारी

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता मनोज तिवारी बिग बॉस 4 में नजर आए थे. शो के दौरान उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब उनकी भिड़ंत कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा से हो गई थी. दोनों के बीच के झगड़े को आज भी दर्शक नहीं भूल नहीं पाए. इस सीजन में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बाजी मारी थी, लेकिन मनोज तिवारी ने भी अपनी सादगी और गुस्से से खूब सुर्खियां बटोरी.

खेसारी लाल यादव

साल 2019 में जब बिग बॉस का सीजन 13 आया, तो उसे शो का सबसे हिट सीजन कहा गया. इसी सीजन में भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने एंट्री मारी. हालांकि खेसारी ज्यादा वक्त तक घर में टिक नहीं पाए, लेकिन उनकी एंट्री ने शो को अलग पहचान दी. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच खेसारी का देसी अंदाज दर्शकों को खूब भाया.

मोनालिसा

भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में एंट्री ली थी. इस सीजन में वो अपने पार्टनर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई. शो के दौरान दोनों ने शादी भी की, जो उस वक्त खूब चर्चा में रही. मोनालिसा की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस के बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘नजर 2’ में लीड रोल मिल गया. बिग बॉस ने मोनालिसा को हिंदी टीवी इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाई.

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी बिग बॉस के घर में कदम रख चुके हैं. साल 2013 में आए बिग बॉस 6 में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. निरहुआ का सीधा-सादा अंदाज और हंसमुख स्वभाव दर्शकों को खूब पसंद आया. शो में रहने के बाद उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशभर में फैली.

संभावना सेठ

साल 2008 में आए बिग बॉस 2 में भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों की आइटम गर्ल संभावना सेठ ने तहलका मचा दिया था. शो में उनका ग्लैमरस लुक और ड्रामा खूब चर्चा में रहा. संभावना की मौजूदगी से बिग बॉस 2 और ज्यादा मसालेदार बन गया था. उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज और निडर पर्सनैलिटी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ कल्पना पटवारी का ‘पहिला बेर तीज’, सुहागिनों में जगाया पति के लिए श्रद्धा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर खेसारी लाल के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ में मिला भक्ति और धमाल का संगम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel