मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के नेता है. राजनीति से पहले वो गायक और अभिनेता भी रहे हैं. हालांकि अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत मनोज तिवारी ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी से शुरू की थी. इसके बाद वो 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ जुड़ गए. बीजेपी ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से बतौर पार्टी उम्मीदवार खड़ा किया था. जहां से वह चुनाव जीते थे. मनोज तिवारी दिल्ली में बीजेपी संगठन के प्रमुख थे जब पार्टी ने 2017 में स्थानीय चुनावों में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. वो अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में भी सक्रिय रहे थे. राजनीति से पहले वो भोजपुरी गायक और अभिनेता भी रह चुके हैं.