Bihar Chunav 2025: बीजेपी एमपी और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने हाल में राजद उम्मीदवार और भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच चल रहे नचनिया शब्द वाले विवाद पर कहा कि डिप्टी सीएम पहले ही कह कर चुके हैं कि उन्होंने नचनिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, इसलिए अब इस मामले को आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने यह शब्द कहा भी होता, तो इसमें गलत क्या है? मैं खुद नचनिया हूं. हम सभी कलाकार हैं, गाते हैं, नाचते हैं, फिल्मों में काम करते हैं, लोगों का मनोरंजन करते हैं. इसमें शर्म या अपमान की कोई बात नहीं है.”
कलाकारों के बीच इज्जत बनी रहनी चाहिए
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, “चुनाव खत्म हो जाएंगे, लेकिन अगर हमारे बीच कड़वाहट रह गई, तो यह रिश्तों को तोड़ देगी. हमें राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे का आदर करना होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि खेसारी ने भी कई मौकों पर उनके प्रति अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया है, जो सही नहीं है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
निरहुआ पर कहा- बिना सुने टिप्पणी करना उचित नहीं
मनोज से जब दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा यादमुल्ला शब्द बोले जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा खुद नहीं सुना, इसलिए इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भोजपुरी कलाकारों को भाषा और मंच, दोनों की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि जनता उन्हें आदर्श मानती है.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा में अमित शाह ने कर दिया साफ, कहा- कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं, मोदी-नीतीश ही सही जोड़ी
संत स्वाभाव के हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वे बेहद सहज और संत स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट पर कई बार मुलाकात होती है, हमेशा सादगी से बात करते हैं. इंसान को ऐसा ही होना चाहिए.” तेज प्रताप की नई पार्टी को गठबंधन में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया.

