Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा ने वर्षों में अपने अलग अंदाज और मनोरंजक कहानियों से दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि बॉलीवुड और साउथ फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं, लेकिन भोजपुरी फिल्मों का अपना अलग क्रेज है. इसी क्रम में साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ ने भोजपुरी सिनेमा में एक रिकॉर्ड कायम किया, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
सुपरहिट फिल्म और स्टारकास्ट
फिल्म की कहानी दिलचस्प थी और इसके गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. इस फिल्म के लीड स्टार थे मनोज तिवारी, और उनकी हीरोइन बनी थीं रानी चटर्जी, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा में अपना सुपरहिट डेब्यू किया. मनोज और रानी की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बाद इस जोड़ी की कई फिल्में आईं, जो ज्यादातर हिट साबित हुईं.
65 हफ्तों तक हाउसफुल
‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी अद्भुत रहा. फिल्म महज 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसने 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी फिल्म ने अपने बजट से लगभग दस गुना अधिक कमाई की. दर्शकों की जबरदस्त पसंद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. फिल्म थिएटर पर 65 हफ्तों तक हाउसफुल रही, जो किसी भी भोजपुरी फिल्म के लिए कमाल का रिकॉर्ड है.
सीक्वल की प्रतिक्रिया
फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ, लेकिन आज की ऑडियंस ने इसे उतना पसंद नहीं किया. इसकी वजह थी कि लीड स्टारकास्ट बदल दी गई थी. इस बार मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जगह अथर्व और नेहा प्रकाश को मुख्य भूमिका में रखा गया. बावजूद इसके, पहली फिल्म की लोकप्रियता और उस समय की स्टारकास्ट का जादू आज भी लोगों के दिल में है.
भोजपुरी सिनेमा में ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ ने सिर्फ कमाई ही नहीं की, बल्कि इसने इस इंडस्ट्री की तस्वीर बदल दी और यह साबित किया कि सही कहानी और दमदार कलाकार किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी-आम्रपाली का ‘हरियरकी ओढ़निया’ 100 मिलियन व्यूज के करीब, भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा धमाल

