Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने बॉक्स ऑफिस धमाकों के लिए जाने जाते हैं, वहीं यूट्यूब पर भी उनकी लोकप्रियता किसी कम नहीं है. उनकी और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों में बेहद पसंद की जाती है, और उनका गाना ‘हरियरकी ओढ़निया’ इसका ताजा उदाहरण है.
100 मिलियन व्यूज के करीब
यह रोमांटिक गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, जिसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है. लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे और म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया. रिलीज के 3 साल में ही इस गाने को यूट्यूब पर करीब 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो दर्शकों के भोजपुरी सिनेमा और संगीत के प्रति दीवानगी को दिखाता है.
फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ 2022 में रिलीज हुई थी, जिसे रजनीश मिश्रा ने निर्देशित किया और रोशन सिंह ने निर्मित. फिल्म में आम्रपाली और खेसारी के अलावा रक्षा गुप्ता और विनोद मिश्रा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा के रूप में दर्शकों को पसंद आई.
आम्पाली दुबे का वर्कफ्रंट
आम्रपाली दुबे का भोजपुरी इंडस्ट्री में सफर 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से शुरू हुआ. तब से उन्होंने कई फिल्मों और गानों के जरिए अपनी पहचान बनाई है. उनका हर नया गाना दर्शकों के बीच जल्दी ट्रेंड करता है, और ‘हरियरकी ओढ़निया’ ने साबित कर दिया कि उनका जलवा अब भी बरकरार है.
खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी न सिर्फ अभिनय में बल्कि संगीत में भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही है. यह गाना उनकी फैन फॉलोइंग और भोजपुरी सिनेमा के बढ़ते क्रेज को और मजबूत करता है.

