Bihar Election 2025, केशव सुमन सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर बिहार आए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “तेजस्वी यादव बिहार को गाली देने वालों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस ही उनका खेल खत्म करेगी.” ये बात उन्होंने आज पटना एयरपोर्ट पर कही. उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका खेल खत्म हो चुका है. क्योंकि जो कांग्रेस बिहारियों को पंजाब में गाली दिलवाती है, तेजस्वी उसी से हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार को गाली देने वालों के साथ आरजेडी
बिहार में चुनाव प्रचार अब अपने पूरे चरम पर है. आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव का खेल तो कांग्रेस ने ही खत्म कर दिया है. जो तेजस्वी यादव बिहार-बिहार करते हैं, उसी बिहार को कांग्रेस पंजाब में और दूसरे राज्यों में गाली दिलवाती है.
नीतीश-नीतीश करते हैं तेजस्वी – तिवारी
सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव इतने तड़प क्यों रहे हैं? मुझे लगता है, जितना उन्हें राजद-राजद करना चाहिए, उससे ज्यादा वे नीतीश-नीतीश और एनडीए-एनडीए कर रहे हैं.”
खत्म होने वाला है तेजस्वी का खेल
मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को नसीहती लहजे में कहा कि उन्हें यह समझ आ गया होगा कि उनका राजनीतिक खेल खत्म होने वाला है.“तेजस्वी का खेल खत्म करने वाले बीजेपी नहीं, बल्कि कांग्रेस वाले हैं.वही कांग्रेस जिसके नेताओं ने कहा था कि बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे. आज तेजस्वी उन्हीं से हाथ मिला चुके हैं.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहारियों को बीमारी कहने वालों से तेजस्वी ने मिलाया हाथ!
मनोज तिवारी ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव ऐसे गठबंधन में चले गए हैं, जिसके सहयोगी तमिलनाडु में बिहारियों को बीमारी की तरह बताते हैं.अब बताइए, जो बिहार के लोगों को गाली देने वालों के साथ खड़ा हो, वह कैसे बिहार का भला कर सकता है?”
उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव खुद जानते हैं कि उनका मन इस गठबंधन में नहीं लग रहा है.बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए पर भरोसा कर चुकी है.मैं आज तीन जिलों से होकर आया हूं, लोगों का उत्साह और समर्थन देखकर साफ लग रहा है कि एनडीए की सरकार बनना तय है.”
इसे भी पढ़ें: प्रचार करने गए BJP विधायक को गांव में घुसने से रोका, युवक ने पूछा- कितनी बार हमारे गांव आए आप

