Manoj Tiwari: भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बना चुके मनोज तिवारी हाल ही में एक बड़े फिल्मी इवेंट में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए. मुंबई में इंडियन नेशनल सिने अकादमी (INCA) के लॉन्च के समय मनोज तिवारी ने मंच से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसने वहां मौजूद हर शख्स को सोचने पर मजबूर कर दिया.
30 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 54 करोड़
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मनोज तिवारी ने अपनी फिल्मी जर्नी को याद किया और बताया कि उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक भोजपुरी फिल्म सिर्फ 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी. उस समय इतनी कम लागत में फिल्म बनना आम बात थी, लेकिन उस फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया था. उनके मुताबिक, उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 54 करोड़ रुपये का शानदार कमाई की. इतनी बड़ी कमाई के बावजूद उस फिल्म के निर्देशक और लेखक को किसी तरह का कोई अवॉर्ड या सम्मान नहीं मिला.
मनोज तिवारी ने की INCA की तारीफ
मनोज तिवारी ने इस बात पर अफसोस जताते हुए कहा कि मेहनत करने वाले लोगों को पहचान और सम्मान मिलना बहुत जरूरी है. भोजपुरी सिनेमा में टैलेंट की कभी कमी नहीं रही, लेकिन सही मंच और पहचान की कमी लंबे समय तक महसूस हुई. मनोज तिवारी ने INCA की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंच कलाकारों, निर्देशकों और लेखकों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करेंगे. जब अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्री के लोग एक साथ आते हैं, तो एक-दूसरे के काम को समझने और सराहने का मौका मिलता है.
मनोज तिवारी की फिल्में
अगर मनोज तिवारी के फिल्मी करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक लंबा और सफल सफर तय किया है. साल 2003 में आई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक कई हिट फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का बड़ा स्टार बना दिया. भोजपुरी के अलावा मनोज तिवारी ने बॉलीवुड में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा वह ‘देशद्रोही’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह के ‘घघरी’ गाने ने दर्शकों के बीच मचाया धमाल, 100 मिलियन पर पहुंचा व्यूज, देखें वीडियो

