Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रोमांस का तड़का लगने वाला है. लोकप्रिय भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ अपना नया रोमांटिक गाना ‘पियवा से फंसी’ लेकर आ रही हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. गाने को लेकर उत्साह तब और बढ़ गया, जब मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका फर्स्ट लुक शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. पोस्ट में साफ लिखा गया है कि यह गाना 10 जनवरी 2026 को रिलीज होगा.
गाने का कॉन्सेप्ट
फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर गाने की चर्चा शुरू हो गई है. पोस्टर में गाने का रोमांटिक मूड साफ नजर आ रहा है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. खुशी कक्कड़ की आवाज पहले से ही लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है और ऐसे में उनके नए गाने से उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं. ‘पियवा से फंसी’ गाने में एक्ट्रेस सपना चौहान और एक्टर शाहिल झा नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को लेकर भी दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. गाने में प्रेमी जोड़े के बीच की नोकझोंक और प्यार को प्यारे अंदाज में दिखाया जाएगा, जो दर्शकों को आसानी से कनेक्ट करेगा.
गाने की टीम
गाने के बोल सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. रोमांटिक लिरिक्स और मधुर म्यूजिक का कॉम्बिनेशन इस गाने को खास बना देगा. डिजिटल प्रमोशन की जिम्मेदारी कमलेश कुमार ने संभाली है. इस गाने का निर्देशन राजा बाबू ने किया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचाने जाते हैं. गाने के निर्माता राजीव सिंह हैं और पब्लिसिटी डिजाइन सावन GFX ने तैयार किया है. अब फैंस को बस 10 जनवरी 2026 का इंतजार है, जब यह गाना रिलीज होकर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचाएगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह के ‘घघरी’ गाने ने दर्शकों के बीच मचाया धमाल, 100 मिलियन पर पहुंचा व्यूज, देखें वीडियो

