ePaper

Bihar Politics: सम्राट चौधरी के 'बुलडोजर एक्शन' पर क्या बोले सांसद मनोज तिवारी? माफिया राज पर भी किया रिएक्ट

29 Nov, 2025 2:18 pm
विज्ञापन
Bihar Politics MP Manoj Tiwari reaction on Samrat Chaudhary bulldozer action

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Bihar Politics: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के 'बुलडोजर एक्शन' पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, यह बुलडोजर का एक्शन नहीं है. यह लॉ का एक्शन है और लॉ का एक्शन किसी पर भी हो सकता है. मीडिया के सवाल पर मनोज तिवारी ने माफिया राज को लेकर भी बड़ी बात कही.

विज्ञापन

Bihar Politics: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बिहार के कई जिलों में ‘बुलडोजर एक्शन’ देखा गया. इसे लेकर कई नेताओं की तरफ से रिएक्शन आ रहे. ऐसे में बीजेपी के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा, यह बुलडोजर का एक्शन नहीं है. यह लॉ का एक्शन है और लॉ का एक्शन किसी पर भी हो सकता है. बिहार से माफिया राज खत्म होने पर कहा, सरकार अपना काम कर रही है, उन्हें करने दीजिए. इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. सुशासन की सरकार है.

इस जिले से हुई थी ‘ऑपरेशन बुलडोजर’ की शुरुआत

दरअसल, सरकार बनने के चंद घंटे बाद ही ‘ऑपरेशन बुलडोजर’ की शुरुआत समस्तीपुर से हुई थी. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम चौक के पास अतिक्रमण को खाली कराया गया था. इस ऑपरेशन में रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से पुलिस कर्मियों की बकझक भी हुई थी. जिसके बाद अब अलग-अलग जिलों में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

तेजस्वी यादव पर भी दिया रिएक्शन

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव की तरफ से पार्टी विधायकों की बैठक बुलाए जाने और हार की समीक्षा पर कहा कि यह करना ही चाहिए. समीक्षा के दौरान जो कई बातें आ रही हैं, उसकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. लेकिन पार्टियों को तो अपनी समीक्षा करनी चाहिए. साथ ही मंत्री विजय कुमार सिन्हा के विजय उत्सव समारोह में हर्ष फायरिंग पर उन्होंने कहा, कानून अपना काम कर रही है.

अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले?

अखिलेश यादव के बयान पर भी मनोज तिवारी ने कहा, अखिलेश जी अभी भी सुधर जाइए नहीं तो आपको उत्तर प्रदेश की जनता कभी सत्ता में नहीं आने देगी. आप लोग घुसपैठियों का समर्थन करते हैं, जो नहीं करना चाहिए. मालूम हो, अखिलेश यादव ने कहा था, वोटर लिस्ट निरीक्षण के नाम पर लोगों का नाम काटा जा रहा है. आने वाले दिनों में बाबा भीमराव अंबेडकर के अधिकार को छिन लिया जायेगा. ऐसे में आज कई मुद्दों को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Also Read: Bihar News: बिहार में अब ऐसा करने पर पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, हेडक्वार्टर से बड़ा आदेश जारी

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें