Rahul Gandhi in Germany: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. राहुल गांधी ने हाल ही में जर्मनी यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और बीजेपी का संस्थानिक ढांचे, खुफिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा है. अब इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- राहुल गांधी पहले ही साबित कर चुके हैं कि उन्हें भारत का नेता बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. राहुल गांधी की सोच के अनुसार, भारत को विश्व गुरु बनने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. इससे पता चलता है कि ये लोग भारत के कितने बड़े दुश्मन हैं…आज विश्व के आर्थिक रूप से समृद्ध देशों में भारत चौथे स्थान पर है. हम बहुत जल्द तीसरे स्थान पर आ जाएंगे.
हरियाणा चुनाव पर विवाद
राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, “हम हरियाणा में जीते थे, लेकिन चुनावी व्यवस्था में समस्याओं की वजह से हमें हरा दिया गया.” उन्होंने दावा किया कि प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से उन्होंने इसे साबित भी किया. उन्होंने बताया कि तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया, लेकिन संस्थानों पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है.
चुनावी सिस्टम में खामियां
राहुल गांधी ने चुनाव प्रणाली में गंभीर खामियों का उदाहरण देते हुए कहा, “ब्राजील की एक महिला हरियाणा में वोट डाल रही है. वोटर लिस्ट में उसका नाम 22 बार है. एक महिला एक बूथ पर 200 बार वोट डाल सकती है. इन सवालों का चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं देता। हमें लगता है कि भारत की चुनावी व्यवस्था में मूलभूत समस्या है.”

