ePaper

Maulana Mahmood Madani Controversy: जिहाद पवित्र कर्तव्य! मदनी ने लोगों को भड़काया, मनोज तिवारी बोले- ये भाषा अपराधी प्रवृत्ति के व्‍यक्ति की

29 Nov, 2025 8:32 pm
विज्ञापन
manoj tiwri maulamma madni

Maulana Mahmood Madani Controversy: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मदनी के बयान को खुली धमकी की तरह देखते हुए आपत्ति दर्ज कराई. उन्‍होंने कहा, ऐसी भाषा कोई शरीफ इंसान नहीं बोल सकता है.

विज्ञापन

Maulana Mahmood Madani Controversy: मौलाना महमूद असद मदनी के विवादित बयान ने राजनीति में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है. भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मदनी ने कहा था कि जब मुसलमानों पर जुल्म होगा तो जिहाद होगा. इस बयान के सामने आते ही पूरे देश में हंगामा मच गया है. बिहार दौरे पर पटना पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तीखा हमला बोला है। 

धमकी देने वाला शरीफ नहीं- तिवारी

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मदनी के बयान को खुली धमकी की तरह देखते हुए आपत्ति दर्ज कराई. उन्‍होंने कहा, ऐसी भाषा कोई शरीफ इंसान नहीं बोल सकता है. इस तरह की बात कहने वाला हमेशा अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति होता है. मौलाना जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह अपराधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में अगर मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित कहीं हैं, तो वह देश भारत है.

क्‍या बोले मौलाना मदनी 

मौलाना मदनी ने अपने संबोधन में कहा इस्लाम के दुश्मनों ने ‘जिहाद’ शब्द को बदनाम किया है कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा. लव-जिहाद, लैंड-जिहाद, थूक-जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों की तौहीन के लिए बनाए गए हैं. जिहाद हिंसा नहीं है, यह अन्याय के खिलाफ संघर्ष है. मदनी के इस बयान को भड़काउ माना जा रहा है. माना जा रहा है इस तरह का भड़काउ बयान उन्‍होंने एक खास समुदाय की धार्मिक भावना को भड़काने के लिए दिया है.

बयान से बढ़ी राजनीतिक गर्मी, तीखी प्रतिक्रियाएं जारी

मौलाना मदनी का ये बयान ऐसे समय आया है, जब कई राज्यों में जिहाद से जुड़े राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चरम पर हैं. मदनी का बयान धार्मिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर लोगों को भड़काने वाला माना जा रहा है. वहीं, मनोज तिवारी का बयान बीजेपी की सख्त लाइन को साफ दर्शाता है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं.

Also read : बिहार की अन्‍य बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

विज्ञापन
Keshav Suman Singh

लेखक के बारे में

By Keshav Suman Singh

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें