Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा अपनी आवाज और अंदाज से फैंस को खुश कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने गणेश चतुर्थी पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उनका पुराना भोजपुरी भजन ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. गाना भक्तिमय भावनाओं और भोजपुरी म्यूजिक का ऐसा मेल है, जिसे सुनकर हर किसी के मन में भक्ति की लहर दौड़ जाती है. खेसारी लाल यादव के इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को लाखों लोग देख और सुन चुके हैं.
गाने की खासियत
‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ में खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज सबसे बड़ी ताकत है. उनकी एनर्जी और भावनाओं से भरी प्रस्तुति गाने को और असरदार बनाती है. वीडियो में गणेश जी की झलक, भक्तों की आस्था और त्योहार का माहौल देखने को मिलता है. ढोल-नगाड़े और लोकधुनों का शानदार तालमेल इसे और खास बना देता है. इस गाने को सिर्फ सुनने से ही ऐसा लगता है जैसे आप खुद गणेशोत्सव के बीच मौजूद हों. यह गाना गणेशोत्सव की ऊर्जा और सकारात्मक माहौल को और भी खास बना देता है.
फैंस का रिएक्शन
खेसारी लाल यादव के फैंस ने इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. कई लोग इसे त्योहारों में बजा रहे हैं तो कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी श्रद्धा भी जता रहे है. रिलीज होते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के ही बादशाह नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं को छूने वाले गायक भी हैं. इस गाने के जरिए उन्होंने भक्ति और भोजपुरी संस्कृति का बेहतरीन संगम पेश किया है.

