23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर खेसारी लाल के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ में मिला भक्ति और धमाल का संगम

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भजन ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ गणेश चतुर्थी पर फैंस के बीच धूम मचा रहा है. वेव म्यूजिक पर रिलीज यह गाना भक्ति और भोजपुरी संगीत का अनोखा संगम है, जिसमें खेसारी की दमदार आवाज, ढोल-नगाड़ों की धुन और भक्तिमय बोल ने इसे लाखों लोगों की पहली पसंद बना दिया है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा अपनी आवाज और अंदाज से फैंस को खुश कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने गणेश चतुर्थी पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उनका पुराना भोजपुरी भजन ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. गाना भक्तिमय भावनाओं और भोजपुरी म्यूजिक का ऐसा मेल है, जिसे सुनकर हर किसी के मन में भक्ति की लहर दौड़ जाती है. खेसारी लाल यादव के इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को लाखों लोग देख और सुन चुके हैं.

गाने की खासियत

‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ में खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज सबसे बड़ी ताकत है. उनकी एनर्जी और भावनाओं से भरी प्रस्तुति गाने को और असरदार बनाती है. वीडियो में गणेश जी की झलक, भक्तों की आस्था और त्योहार का माहौल देखने को मिलता है. ढोल-नगाड़े और लोकधुनों का शानदार तालमेल इसे और खास बना देता है. इस गाने को सिर्फ सुनने से ही ऐसा लगता है जैसे आप खुद गणेशोत्सव के बीच मौजूद हों. यह गाना गणेशोत्सव की ऊर्जा और सकारात्मक माहौल को और भी खास बना देता है.

फैंस का रिएक्शन

खेसारी लाल यादव के फैंस ने इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. कई लोग इसे त्योहारों में बजा रहे हैं तो कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी श्रद्धा भी जता रहे है. रिलीज होते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के ही बादशाह नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं को छूने वाले गायक भी हैं. इस गाने के जरिए उन्होंने भक्ति और भोजपुरी संस्कृति का बेहतरीन संगम पेश किया है.

ये भी पढ़ें: Top 7 Bhojpuri Horror Movies: हॉलीवुड या बॉलीवुड नहीं, भोजपुरी की इन हॉरर फिल्मों ने दर्शकों की उड़ा दी नींद, कई दिनों तक कांपती रही रूह

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: निरहुआ के लिए आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने रखा तीज व्रत, ‘रखिहा सेनुरवा के लाज’ गाने में एक्ट्रेस ने सजाया सुहाग का सिंदूर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel