तिरूवनंतपुरम: मशहूर वॉयलिन वादक बाला भास्कर का मंगलवार सुबह निधन हो गया. पिछले महीने एक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 40 वर्ष के थे. हादसा 25 सितंबर को हुआ था, उसमें भास्कर की दो वर्षीय बेटी की मौत हो गयी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी लक्ष्मी का इलाज चल रहा है.
हादसे के वक्त भास्कर का परिवार त्रिशूर के एक मंदिर से पूजा करके लौट रहा था. कार भास्कर का दोस्त अर्जुन चला रहा था. उनका कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वह एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में अर्जुन भी घायल हुआ है.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में भास्कर बुरी तरह घायल हो गए थे और उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी. कल देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी इकलौती संतान तेजस्वनी बाला का जन्म उनके विवाह के 16 वर्ष बाद हुआ था. बाला भास्कर ने कम से कम तीन फिल्मों में संगीत दिया था. उनके कई संगीत एलबम भी आए थे.